केडीएस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की ओर से ज्येष्ठ माह के शुभ अवसर पर बजरंगबली जी का भंडारा आयोजित

केडीएस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की ओर से ज्येष्ठ माह के शुभ अवसर पर बजरंगबली जी का भंडारा आयोजित

लखनऊ। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गोमती नगर पार्श्वनाथ प्लाजा, विभूति खण्ड, गोमती नगर, लखनऊ में केडीएस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की ओर से ज्येष्ठ माह के शुभ अवसर पर बजरंगबली जी का भंडारा आयोजित किया गया। भंडारा 30 मई 2023 मंगलवार के दिन आयोजित हुआ। भंडारे के आयोजक डॉ प्रवीण राय, निदेशक, केडीएस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड एवं इ० श्रवण राय, निदेशक, केडीएस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने बताया कि इस बार भी भंडारे में सामाजिक समरसता की मिसाल देखने को मिली। | हमेशा की तरह भक्तजनों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।

भंडारे में सूर्य प्रताप शाही, कैबिनेट मंत्री कृषि विभाग बजरंगबली की सेवा में  उपस्थित रहें। सूर्य प्रताप शाही ने भक्तजनों को प्रसाद वितरित किया। डॉ  प्रवीण राय ने बताया कि ज्येष्ठ माह का पूरा माह बजरंगबली को समर्पित होता है जिसमें पूरे शहर में सैकड़ों स्थानों पर जगह-जगह प्रत्येक मंगलवार व  शनिवार को भंडारों का आयोजन होता रहता है। डॉ प्रवीण राय ने बताया कि  लखनऊ शहर में यह परंपरा सैकड़ों वर्षो से चलती आ रही है जो धीरे-धीरे पूरे प्रदेश में फैल गई है। क्योंकि पूरे वर्ष में ज्येष्ठ माह ही ऐसा है जिसमें  सबसे ज्यादा गर्मी पड़ती है इसलिए इस पूरे महीने जगह-जगह भंडारे व प्यासे को पानी व शरबत पिलाने की परंपरा रही है। भण्डारे में कई गणमान्य व्यक्ति भी बजरंगबली की सेवा में उपस्थित रहें।

https://www.facebook.com/KDSSERVICESPVTLTD?mibextid=ZbWKwL

http://www.kdsgroup.co.in/

ब्यूरो रिपोर्ट इंडियन टीवी न्यूज

Leave a Comment