Follow Us

सड़क की समस्या को लेकर जांच के लिए पहुंचे सौर बाजार अंचलाधिकारी, दिए दिशा निर्देश।

सहरसा जिले के सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र के चंदौर पुर्वी पंचायत अन्तर्गत वार्ड नंबर 4 में सड़क की समस्या को लेकर दिए गए आवेदन पर जांच के लिए पहुंचे सौर बाजार अंचलाधिकारी अनुपम कुमारी ने स्थल का जायज़ा लिया जिसमे सबसे बड़ी समस्या उभरकर सामने आई की सड़क के किनारे बने नाला जगह जगह बंद हो गया है जिससे पानी निकल कर सड़क पर आ जाता है जिससे सड़क पर जल जमाव की स्थिति पैदा हो जाती है। वहीं दूसरे तरफ दर्जनों लोगों ने सौर बाजार अंचलाधिकारी को आवेदन देकर बताया है की सड़क पर कहीं भी किसी के द्वारा अतिक्रमण नहीं किया गया है बल्कि सभी एक दुसरे के देखादेखी में सड़क मार्ग पर ही अपने दरवाजे के सामने कुछ से कुछ रख दिया गया है जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है।ग्रामीणों ने बताया की सड़क के किनारे बने नाला को अगर साफ करवा दिया जाता है तो रुके हुए पानी का निकासी हो जाएगा फिर सड़क पर लगने वाले पानी की समस्या से लोगों को काफी हद तक निजात मिल सकती है। वहीं अतिक्रमण को लेकर कुछ ग्रामीणों ने बताया की हमलोगों के पास इनके अलावा और कहीं जमीन नही है जहां जाकर अपना घर बना सके। स्थलीय निरीक्षण के बाद सौर बाजार अंचलाधिकारी अनुपम कुमारी ने बताया की एक तरफ से आवेदन मिला है जिसमे लिखा गया है की सड़क मार्ग को कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है जिसे अतिक्रमण मुक्त करवाया जाए जबकि दुसरे तरफ दर्जनों ग्रामीणों ने आवेदन देकर बताया की हमलोग सड़क मार्ग के जमीन को छोड़कर अपना घर बनाए हैं तो ऐसी स्थिति में सड़क की जमीन को मापी कर अतिक्रमण मुक्त करवाया जाएगा फिलहाल सभी ग्रामीणों को निर्देश दिया गया है की अपने अपने घर के सामने गंदगी न फैलाएं ताकि लोगों को इस सड़क मार्ग से निकलने में कोई परेशानी नहीं हो।

 

सहरसा से मिथिलेश कुमार, इंडियन टीवी न्यूज रिपोर्टर।

Leave a Comment