Follow Us

नॉर्दन रेलवे को-ऑपरेटिव बैंक ने बड़े मंगल पर किया प्रसाद-वितरण

distributed Prasad on Bade Mangal

लखनऊ,30 मई 2023 (यूएनएस)। लखनऊ के विधानसभा मार्ग स्थित नॉर्दन रेलवे को-ऑपरेटिव बैंक ने बड़े मंगल के मौके पर प्रसाद-वितरण अयोजित किया। वहीं, भाजपा नेत्री अपर्णा यादव ने भोग लगाकर प्रसाद वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान हाल ही में अपर्णा यादव द्वारा लॉन्च हुआ सुंदर कांड पाठ भंडारे में गूंजता रहा। भंडारे में भक्तों को कई तरह के प्रसाद बांटे गए। जिसमें सब्जी, पूड़ी, बूंदी, देसी घी का हलवा, शरबत आदि वितरित किया गया। बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक प्रवीण सिंह बिष्ट ने इस दौरान हमसे बात की। उन्होंने बताया कि बैंक द्वारा इस भंडारे का आयोजन 20 सालों से हो रहा है। उन्होंने कहा-“यहां नौकरी करते हुए मुझे 42 साल हो गए और लगभग 20 सालों से यहां भंडारा आयोजित हो रहा है। भंडारे में अपर्णा यादव करीब 5-6 सालों से आ रहीं हैं। आज हम लोग प्रसाद में हलवा, बूंदी, छोला चावल व कड़ी चावल समेत कई चीजें भक्तों को बांट रहे हैं। इसमें हमारे चेयरमैन, एमडी साहब समेत सभी सदस्य हिस्सा लेते हैं”। वहीं बैंक के चेयरमैन राकेश कुमार कनौजिया ने बताया कि हर बार भंडारे में भारी संख्या में लोग प्रसाद ग्रहण करने आते हैं। उन्होंने कहा-“इसमें मेरे अलावा पूरे स्टाफ का योगदान रहता है। प्रबंधक बिष्ट का खास योगदान रहता है, क्योंकि ये सबको एक धागे में पिरो करके चलते हैं। मेरी प्रार्थना है ये आयोजन ऐसे ही चलता रहे और आने वाले समय में हम इससे भी बड़े तर्ज पर भंडारे का आयोजन करें। भक्तों को प्रसाद खिलाकर मन को काफी शांति मिल रही है।

Leave a Comment