बिजनौर नूरपुर दोस्तो के सात नहाने गया यूवक नहर में डूब गया

बिजनौर नूरपुर दोस्तो के सात नहाने गया यूवक नहर में डूब गया। जिससे उसके परीजानो में कोहराम मच गया। गांव गोहवार के रहने वाले छुट्न बाल्मीकि का 18 वर्षीय बेटा अभिषेक बुधवार की दोपहर करीब 2:00 बजे दोस्तों के साथ रामगंगा पोशाक नहर में नहाने गया आलमपुर एडवा पुल के पास वह नहर में नहाने लगा। इसी बीच नहाते समय अचानक संतुलन बिगड़ने से नहर के पानी के तेज बहाव के साथ वह डूबाने लगा। दोस्तों के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक भी डूब चुका था। सीओ चांदपुर सर्वम सिंह व थाना अध्यक्ष संजय कुमार तोमर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस की सूचना पर बैराज से गोताखोरों का दल गांव पहुंचा नाव के जरिए डूबे युवक की तलाश शुरू की। गोताखोरों ने युवक की तलाश के लिए अभियान चलाया लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चल सका है

इंडियन टीवी न्यूज़ इखलास मंसूरी रिपोर्टर तहसील चांदपुर

Leave a Comment