Follow Us

विकासखंड में युवक मंगल दल व पीआरडी द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान

हरित मिशन के अंतर्गत औराई विकासखंड में युवक मंगल दल व पीआरडी द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान सीडीओ के देखरेख में युवक मंगल दल व पीआरडी ने साइकिल रैली निकालकर हरित मिशन के उद्देश्य से जनमानस को किया जागरूक औराई में कोईलरा एवं टोल प्लाजा पर जनमानस को पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली अपनाने का दिया गया संदेश पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली “मिशन लाइफ” के अंतर्गत आयोजित किए जा रहे हैं विविध जागरूकता कार्यक्रम-जिलाधिकारी भदोही।जिलाधिकारी गौरांग राठी के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह की देखरेख में पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली “मिशन लाइफ”के अंतर्गत विकासखंड औराई में
ग्राम पंचायत कोईलरा तथा टोल प्लाजा के अगल-बगल युवक मंगल दल व प्रादेशिक रक्षक दल द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम करते हुए साइकिल रैली निकालकर पर्यावरण जन जागरूकता का संदेश दिया गया।क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी काशीनाथ व आशीष कुमार मिश्र के नेतृत्व में मिशन लाइफ के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस मौके पर ग्राम पंचायत कोईलरा तथा टोल प्लाजा के अगल-बगल परिसर की साफ-सफाई की गई,साथ ही प्लास्टिक कचरा को एकत्रित कर उसे कूड़ेदान में डाला गया,जिससे कि प्रदूषण न हो। काशीनाथ ने बताया कि मिशन लाइफ का अर्थ ऐसे अभियान से है जिससे पर्यावरण संरक्षण हो। इसमें हर एक इंसान को अपनी जिम्मेदारी समझने की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि हर युवा एवं हर व्यक्ति यह संकल्प ले कि वह प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करेगा तथा पर्यावरण को एक बहुमूल्य उपहार देगा क्योकि कहा भी जाता है कि ‘‘आज का युवा कल का भविष्य है।’’ इसी तथ्य को ध्यान में रखकर आने वाली पीढ़ी को हरियाली नामक धरोहर दे सकते है।युवक मंगल दल के स्वयं सेवकों ने साइकिल रैली निकालकर संदेश दिया कि “मिशन लाइफ” हमें बताता है कि अगर प्लास्टिक छोड़ हम कपड़े के थैले का इस्तेमाल करें तो बड़े स्तर पर पर्यावरण को बचा सकते है। उन्होंने बताया कि मिशन लाइफ में इस बात पर जोर दिया गया है कि पर्यावरण को हम बचाएंगे, तभी हम भी आगे बच पाएंगे। जलवायु परिवर्तन के गंभीर परिणामों को देखेते हुए इस अभियान की शुरूआत की है।आशीष कुमार मिश्र ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि धरती एक मात्र ऐसा ग्रह है जिस पर जीवन संभव है यहां खाने हेतु फल, पीने हेतु पानी, सांस लेने हेतु वायु अर्थात वह सभी तत्व उपलब्ध है जो मनुष्य के लिए आवश्यक है। वर्तमान समय में प्रदूषण से हमने समुद्र, पहाड, मैदान आदि को प्रदूषित किया है। प्लास्टिक प्रदूषण हमारे पर्यावरण को काफी तेजी से नुकसान पहुंचा रहे है। जोकि वर्तमान में एक विकराल रूप धारण कर लेगा।प्लास्टिक का उपयोग मनुष्य,जानवरों और समुद्री जीवों के लिए हानिकारक है। सिंगल यूज प्लास्टिक को हम सामान्य भाषा में कहे तो ऐसा प्लास्टिक जिसका उपयोग हम केवल एक ही बार करते है, जिसे हम डिस्पोजेबल प्लास्टिक कहते है हमारे दैनिक जीवन से जुड़े प्लास्टिक की थैलियाँ, पॉलीथिन, प्लास्टिक के गिलास, पानी की बोतले आदि शामिल है। हम सभी को पर्यावरणीय अनुकूल वस्तुओं का प्रयोग करते हुए उसे अपने जीवन शैली में अपनाना चाहिए।कार्यक्रम में युवक मंगल दल के सैकड़ों स्वयंसेवक, प्रादेशिक रक्षक दल के जवान, जनमानस आदि उपस्थित रहें।

भदोही से नितेश उपाध्याय की रिपोर्ट

Leave a Comment