संजय सिंह,लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ
लखीमपुर खीरी जिले के तहसील पलिया गौरीफंटा चौकी इंचार्ज के संरक्षण में फल-फूल रहा है मोटरसाइकिल गैंग।बताते चलें कि लखीमपुर खीरी तहसील पलिया कलां के गौरीफंटा इंडो नेपाल सीमा से मोटरसाइकिल चालक नेपाली नागरिकों को अपने व्हीकल पर दो से तीन महिला पुरुष को बैठाकर जर्जर सड़क पर उनकी जान जोखिम में डालकर पहुंचाते हैं बनगंवा बाजार तक इतना ही नहीं नेपाली नागरिकों से पर सवारी ₹50 से ₹100 तक लिया जाता है।गौरीफंटा भारत नेपाल सीमा से लगा हुआ अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र है ।जहां पर गौरीफंटा से बनगवां के लिए कोई व्यक्तिगत वाहन नहीं हैं कुछ डग्गामार वाहन है तो उनमें सवारिया इतनी ठूस ठूस कर भरी जाती हैं लोकल सवारियों की एंट्री ही नहीं होती है।इतना ही नहीं अभी पिछली खबरों में आपने देखा होगा कि एक नेपाली युवक बस से गिरकर घायल भी हुआ था। किंतु यहां का प्रशासन कुंभकरण की नींद में सो रहा है या कोई राजनीतिक दबाव है यह तो जांच का विषय है।अति संवेदनशील भारत नेपाल सीमा गौरीफंटा क्षेत्र पर आए दिन ड्रग्स तस्कर पकड़े जाते हैं।गौरीफंटा पुलिस की संदिग्ध कार्यशैली के चलते कहीं ना कहीं मोटरसाइकिल गैंग भी तस्करी को दे रहे हैं अंजाम ।