जयपुर से ब्यूरो चीफ:- पूरण मीणा की रिपोर्ट
लालचंद रानिवाल बैरवा कॉलोनी रोड़ व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोनीत
जयपुर। सोमवार को सांगानेर स्थित बैरवा कॉलोनी रोड़ व्यापार मंडल का चुनाव किया गया जिसमें सभी व्यापारियों की सर्व सहमति से हरिकिशन माचीवाल संरक्षक, लालचंद रानिवाल अध्यक्ष ,राहुल अग्रवाल कोषाध्यक्ष व प्रभु दयाल बैरवा सचिव पद पर मनोनीत किए गए।
इस अवसर पर नव मनोनीत कार्यकारिणी का सभी व्यापारियों ने माला पहनाकर स्वागत किया व साथ ही बैरवा कॉलोनी रोड़ पर आ रही समस्याओं से निजात पाने पर भी चर्चा की गई।
इस दौरान व.उपाध्यक्ष मनमोहन रमन, राकेश गोयल, उपाध्यक्ष बाबुलाल मेहरा, भानू धाकड़, राज जाटवा, सुधिर वाल्मीकि व कानून मंत्री एडवोकेट पवन करेडा़ मौजूद रहे। हमारे इंडिन न्यूज़ टीवी मैं समाचार विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें.9660632237