अंकुर जैन
आगर मालवा। आगर जिले के बड़ौद नगर परिषद मे मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का कार्यक्रम रखा गया । जिसमें नगर की सारी बहनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान जी ने संबोधित करते हुए बताया की लाडली बहना योजना की राशि 1000 से राशि शुरू की है धीरे-धीरे ₹3000 प्रति महीने करने की बात कही नगर बड़ौद की 2273 पात्र लाडली बहानाओ के खाते में एक-एक हजार रूपए के हिसाब से 22 लाख 73 हजार रुपए डाल दिए गये है। कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सचिन लववंशी, नगर परिषद सीएमओ बहादुर सिंह रघुवंशी,पार्षद सुन्दर जैन , पार्षद प्रतिनिधि कमलेश जैन, पार्षद प्रतिनिधि शंभूलाल लबाना , पार्षद प्रतिनिधि प्रवीण लववंशी, पार्षद कमल राजपूत, पार्षद अंकित झंझोट, पार्षद श्रीमती अनीशा बी भाजपा नेता श्री श्याम स्वरूप श्रीवास्तव, चंद्रभान सिंह राजपूत, ललित राजावत, राजेंद्र सिंह राजपूत, निलेश जैन, पंकज धिंग एवं सभी भाजपा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, कर्मचारी, पत्रकार साथी उपस्थित रहे।