नवयुवक मण्डल द्वारा रेल्वे स्टेशन बांदीकुई के सभी प्लेटफार्म नम्बर पर संचालित जल सेवा

रिपोर्टर मीनाक्षी देव

बाँदीकुई राधे कृष्ण नवयुवक मण्डल द्वारा रेल्वे स्टेशन बांदीकुई के सभी प्लेटफार्म नम्बर पर संचालित जल सेवापाप में रोज सुबह 9 से रात्रि दस बजे तक हर उम्र के 100 से अधिक स्वयंसेवक जिसमे स्काउट छात्र,अध्यापक,सेवानिवृत कर्मचारी,वकील,व्यापारी एवम् सभी स्थानीय धर्मप्रेमी सज्जनों द्वारा लगातार मनुहार से जल सेवा की जा रही हैं,वहा सभी का सिर्फ और सिर्फ एक ही उद्देश्य कोई प्यासा ना रहें..

Leave a Comment