छतरपुर जिले में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत 3 लाख से अधिक लाड़ली बहनों के बैंक खातों में 10 जून की शाम प्रत्येक को एक-एक हजार रूपए के मान से मुख्यमंत्री Shivraj Singh Chouhan राज्य स्तरीय कार्यक्रम जबलपुर से बहनों के खातों में 30 करोड़ से अधिक की राशि सिंगल क्लिक से अंतरित की। राशि अंतरित होते ही महिलाओं ने तालियां बजाकर किया अभिवादन।जिलेभर में स्थानीय स्तर पर गांव-गांव एवं शहरों के वार्डों में 5 बजे शाम से ही कार्यक्रम आयोजित किए गये। साथ ही जबलपुर से राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वर्चुअली प्रसारण के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री चौहान के उद्बोधन को सुना गया। साथ ही वर्चुअली माध्यम से लाड़ली बहनें और आमजन राज्यस्तरीय कार्यक्रम से जुड़ेगें।राशि अंतरित होने से पहले पूरे जिले में महिलाओं ने समारोह पूर्वक हर्षोल्लास से खुशियां मनाई, रंगोली बनाई और दीपाली की तरह दीपप्रज्ज्वलन कर लाड़ली दीपोत्सव मनाया। साथ लाड़ली बहना सेल्फी प्वाइंट पर फ़ोटो ली।छतरपुर निकाय के वार्डों में 6 मुख्य स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। मुख्य कार्यक्रम शहर के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विद्या अग्निहोत्री, पूर्व मंत्री श्रीमती ललिता यादव, नपाध्यक्ष श्रीमती ज्योति चौरसिया, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तपस्या परिहार, एडीएम श्री नमः शिवाय अरजरिया, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री राजीव सिंह, सीएमओ श्री ओमपाल सिंह भदौरिया, श्री मलखान सिंह सहित वार्ड पार्षद, जनप्रतिनिधियों एवं लाड़ली बहनाये उपस्थित रहीं। इसके साथ ही सिद्धेश्वर मंदिर सीताराम कॉलोनी, रामलीला मैदान, बिहारी मंदिर विश्वनाथ कॉलोनी, पन्ना रोड हनुमान मंदिर के पास एवं ग्रीन एवेन्यू कॉलोनी के सामने सटई रोड पर भी कार्यक्रमों का समारोह पूर्वक आयोजन किया गया
जितेन्द्र निगम व्यूरो इन्डियन टीवी न्यूज़ जिला छतरपुर✍️