टिफिन बैठक कर भाजपा ने कार्यकर्ताओं को दिया संदेश नेता और कार्यकर्ता में कोई फर्क नहीं

मड़ियाहूं (जौनपुर )निकाय चुनाव में मिली जीत के बाद भाजपा 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है ।भाजपा के बड़े नेता लगातार प्रबुद्ध जनों के साथ बैठक कर रहे हैं। इसके अलावा अपने कार्यकर्ताओं को तैयार करने के लिए कुछ अलग अंदाज में बैठक की जा रही है ।पार्टी टिफिन बैठक के जरिए कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में जुटी है।सोमवार को मछली शहर लोक सभा क्षेत्र के मड़ियाहूं विधानसभा के मड़ियाहूं नगर स्थित वैष्णवी मैरिज हाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की टिफिन बैठक हुई ।बैठक में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष काशी क्षेत्र दिलीप सिंह पटेल ने मोदी सरकार के 9 साल में हुए कार्यों को जनता तक पहुंचाने की नसीहत कार्यकर्ताओं को दिया ।उन्होंने खुद कार्यकर्ताओं को जानकारी दिया। उन्होंने कहा कि टिफिन बैठक का मतलब लोगों को एकजुट करके अपनी बातें जनता तक पहुंचाना है ।उन्होंने कहा कि यह महा अभियान 30 मई से 30 जून तक चलेगा ।सामाजिक समरसता कायम रही तो भाजपा 2024 में भारी मतों से जीतकर फिर से सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की तर्ज पर काम कर रही है। देश में मोदी व प्रदेश में योगी सरकार नहीं होती तो क्या धारा 370 हट जाती विश्वनाथ कॉरिडोर विंध्य कारी डोर और अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होता ।उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील किया कि 21 से 30 तक घर-घर जाकर विशेष रूप से उन बस्तियों में जाएं जहां वह गए ही नहीं हैं या कम गए हैं ,वहां जाकर भाजपा की नीतियों से लोगों को अवगत कराते हुए राष्ट्र निर्माण के लिए उन्हें भाजपा के साथ जोड़ने का काम करें। उन्होंने कहा कि पूरा विश्व जानता है कि रूस यूक्रेन युद्ध का हल केवल मोदी जी ही करा सकते हैं ।उन्होंने कहा कि यह कार्यकर्ताओं की एकजुटता का परिणाम है कि आज विश्व पटल पर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है। किसी भी संगठन की जान उसके कार्यकर्ता होते हैं भाजपा कार्यकर्ताओं की देन है कि आज देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार है।सांसद बीपी सरोज ने भाजपा सरकार की 9 साल की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि देश में मोदी व प्रदेश में योगी सरकार ने स्वास्थ्य शिक्षा सड़क बिजली पानी आदि के क्षेत्रों में ऐतिहासिक कार्य किया है। करोड़ों गरीब परिवारों को आवास व शौचालय मुहैया कराया गया है। उन्होंने कहा कि सांसद विधायक जनता के पैरोकार होते हैं। यदि उनसे कहीं त्रुटि हुई हो तो उसके लिए पुनः उन्हें समस्या से अवगत कराएं उसका निराकरण कराया जाएगा मोदी जी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के बल पर आज भारत विश्व गुरु बनने की तरफ अग्रसर है योगी जी कानून व्यवस्था सहित प्रदेश में विकास की गंगा बहा रहे हैं उद्योगों का अंबार लगने वाला है 50 लाख करोड़ रूपया उत्तर प्रदेश में लोग निवेश करने के लिए तैयार हैं। विधायक डॉक्टर आरके पटेल ने मड़ियाहूं विधानसभा से पिछली बार से 25000 अधिक वोट दिलाने का भरोसा दिलाया ।कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉक्टर अजय सिंह ने किया ।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक पिंड्रा डॉ अवधेश सिंह ,काशी क्षेत्र के प्रोटोकॉल प्रभारी शैलेश पांडे, पूर्व विधायक हरेंद्र प्रताप सिंह ,सुशील उपाध्याय ,राज कृष्ण शर्मा ,पप्पू माली, जेपी दुबे ,निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रेम नारायण निषाद, अपना दल के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर पटेल, डॉ श्याम दत्त दुबे ,अजय मिश्रा सहित मछली शहर लोक सभा क्षेत्र के सभी मंडल अध्यक्ष एवं पदाधिकारी गण तथा वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जौनपुर ब्यूरो चीफ शादाब अंसारी की रिपोर्ट

Leave a Comment