छत्तरपुर जिले के मातगुआ थाना क्षेत्र में मामौन के जंगलों से खैर के पेड़ों की अवैध कटाई की जा रही है लकड़ी को काटकर छीला जा रहा है ताकि उसके सार से खैर बनाया जा सके वन बिभाग की टीम कर रहीं हैं अनदेखी मातगुआ पुलिस को कोई मतलब नहीं ऐसा नहीं कि कोई खबर नही।
जितेन्द्र निगम ब्यूरो इन्डियन टीवी न्यूज़ जिला छत्तरपुर मध्यप्रदेश