Follow Us

एसडीएम के नोटिस से गुस्साए शिक्षकों का रोष प्रदर्शन

इंडियन न्यूज श्री गंगानगर जिला ब्यूरो चीफ पवन कुमार जोशी

  1. रायसिंहनगर (श्री गंगानगर) राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) की हमें पढाने दो मुहिम पर एसडीएम की सख्ती के खिलाफ गुरूवार को बङी संख्या में शिक्षकों ने रोष प्रदर्शन किया।संगठन के संघर्ष समिति संयोजक हरभजन सिंह ने बताया कि 26 जनवरी 2023 को शिक्षकों ने गैर शैक्षणिक कार्य बहिष्कार प्रारंभ कर दिये थे इसी क्रम में शिक्षकों ने क्रमबद्ध रूप से बीएलओ कार्य से मुक्त करने के लिए रायसिंहनगर एसडीएम से अप्रैल व मई में दो बार वार्ता की थी जो सकारात्मक रही। 12 जून को भी शिक्षकों ने ज्ञापन सौंपा था लेकिन प्रशासन ने अचानक 14 जून को 5 शिक्षकों के नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल कर दिये जिन पर 14 मई 2023 की दिनांक अंकित है। सीबीईओ कार्यालय में ये नोटिस 15 जून को तामील के लिए भेजे गये हैं जिनमें 15 जून तक जवाब देने अथवा एकतरफा कार्यवाही करने की धमकी लिखी हुई है।प्रदेश कमेटी सदस्य राजेश भणभैरू ने प्रशासन पर हठधर्मिता का आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षक, शिक्षा का अधिकार कानून की पालना में जनगणना, चुनाव एवं आपदा के लिए सदैव प्रस्तुत हैं किन्तु वर्ष पर्यंत चलने वाले मतदाता सूची अद्यतन कार्य को करने से शिक्षण कार्य पर नकारात्मक असर पङता है इसलिए शिक्षक इसका विरोध कर रहे हैं, सकारात्मक वार्ता करते हुए अचानक से एक महीने पुरानी दिनांक के नोटिस वायरल करना पूर्णतया गलत कदम था जिससे शिक्षक रोष में आ गये।रोष प्रदर्शन से पूर्व जब शिक्षक बैठक के लिए कम्पलसरी स्कूल में इकट्ठा हुए तो पूर्व विधायक सोना देवी बावरी वहाँ पहुंची और शिक्षकों की मांग के समर्थन में ज्ञापन पर हस्ताक्षर कर एसडीएम व तहसीलदार को फोन कर कहा मैं शिक्षकों के साथ हूँ।एसडीएम की अनुपस्थिति में तहसीलदार ने शिक्षकों से वार्ता की और सोमवार को एसडीएम के आने पर पुनः वार्ता करने का आश्वासन दिया । शिक्षकों ने इसके बाद मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अनीता गुम्बर को भी प्रकरण से अवगत करवाया तो उन्होंने भी एसडीएम को पत्र लिखकर इस पर सकारात्मक कार्यवाही करने की मांग की।

Leave a Comment