अनूपगढ से डी एल सारस्वत की रिपोर्ट
अनूपगढ। बुधवार की मध्य रात्रि को पुलिस थाना अनूपगढ क्षेत्र में भारत-पाक अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन की एक्टिविटी देखी गई, जिस पर बीएसएफ द्वारा फायर किया गया। इस घटना पर जिले भर में नाकाबंदी करवाई गई व पुलिस, सीआईडी तथा बीएसएफ द्वारा संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाया गया। श्रीगंगानगर एसपी परिस देशमुख ने बताया कि सर्च अभियान के दौरान पुलिस थाना अनूपगढ क्षेत्र में रोही 13के मे खेत पाला सिंह में 2 पैक्ट हेरोइन मिले जिनका वजन 2 किलो 40 ग्राम हुआ व नाकाबंदी के दौरान पुलिस थाना जैतसर क्षेत्र में 02 गाडियों में 04 आरोपियों को पकडा गया, जिनके कब्जा से 02 किलो हैरोईन व 16 लाख रूपये नगद बरामद हुये । उक्त आरोपियों ने पुलिस की नाकाबंदी तोडी, जिस पर इन आरोपियों का 50 किलोमीटर पीछा कर इन आरोपियों को काबू किया गया। एसपी परिस देशमुख ने बताया कि नशा मुक्ति अभियान के तहत बनवारी लाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सेक्टर रायसिंहनगर व श्रीमती दीक्षा कामरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी (बीआई) के निर्देशन में एवं रामेश्वर लाल वृताधिकारी वृत अनूपगढ़ के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए पाकिस्तान से तस्करी कर आई 4 किलो 40 ग्राम हैरोइन बरामद की गई है। इस कार्यवाही में 16 लाख रूपये, 2 गाडियां (कार) व 06 मोबाईल जप्त किये गये है।नाकाबंदी के दौरान पकडे गये आरोपियों का विवरण
इस कार्यवाही में पुलिस ने रवि उर्फ रणजीत सिंह(30) पुत्र निन्द्र सिंह निवासी आर्दश नगर व्यास, पुलिस थाना व्यास जिला अमृतसर, सुखविन्द्र सिंह(24) पुत्र मंगल सिंह निवासी जलुवाल पुलिस थाना व्यास जिला अमृतसर से 1 किलोग्राम हेरोइन, 07 लाख नगद व 04 मोबाईल फोन बरामद किये गये । इसके अलावा जितेन्द्र सिंह(28) पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी जलुवाल पुलिस थाना व्यास जिला अमृतसर तथा विक्की(30) पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी आदर्श नगर पुलिस थाना व्यास जिला अमृतसर को गिरफ्तार किया जिनके पास से 1 किलो हेरोइन, 9 लाख रुपये नगद व 2 मोबाइल फोन बरामद किये गये ।