छतरपुर पुलिस की एक ओर कार्यवाही पकड़ा गया हिस्ट्रीशीटर गैग लवकुश नगर का है मामला s.p छतरपुर अमित सांधी ने दिए गुरु मंत्र

जितेन्द्र निगम ब्यूरो इन्डियन टीवी न्यूज़ जिला छत्तरपुर मध्यप्रदेश

लवकुशनगर थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता
ट्रैक्टर एजेंसी से ट्रैक्टर की चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय चोरों को पकड़ा
गिरफ्तारशुदा आरोपियों में से एक है आरोपी गैंगस्टर
रहसीसीटीवी कैमरे लगाने की आड़ में स्थलों की करते थे रैकी
आरोपियों के कब्जे से चोरी गया ट्रैक्टर बरामद दिनांक 16.06.23 को फरियादी निवासी ग्राम पीरा थाना लवकुशनगर ने दिनांक 15/16.06.23 की दरम्यानी रात्रि उसकी लवकुशनगर स्थित ट्रैक्टर एजेंसी किसी अज्ञात चोर द्वारा एक लाल रंग का नया महिंद्रा ट्रैक्टर एवं सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर चोरी करने के संबंध में रिपोर्ट किया जो रिपोर्ट पर थाना लवकुशनगर में अपराध पंजीबद्ध किया गया।मामले में निरी0 संजय बेदिया, थाना प्रभारी लवकुशनगर द्वारा माल एवं मुलजिम की पतारसी हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया। दिनॉक 19.06.23 को लवकुशनगर पुलिस को चोरी गया ट्रेक्टर कानपुर में बेचे जाने के लिए ले जाने के संबंध में सूचना प्राप्त हुई,जो सूचना पर निरी0 संजय बेदिया, थाना प्रभारी लवकुशनगर द्वारा SP Chhatarpur श्री अमित सांघी, Addl श्री विक्रम सिंह के कुशल निर्देशन एवं SDOP लवकुशनगर श्री पी0एल0 प्रजापति के मार्गदर्शन में अपनी टीम की सहायता से मुख्य दोनो आरोपी निवासी महोबा (उ0प्र0) को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ पर आरोपियों द्वारा घटना दिनांक को उक्त ट्रैक्टर एवं डीवीआर चोरी करना स्वीकार किया जो आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गया लाल रंग का महिंद्रा ट्रैक्टर जप्त किया गया।दौरान पूछताछ यह तथ्य सामने आए कि आरोपीगण सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम करते हैं एवं कैमरे लगाने के दौरान ही स्थलों की रैकी कर लेते हैं व मौका पाते ही घटना कारित कर लेते हैं।
उक्त दो आरोपियों में एक आरोपी थाना कोतवाली महोबा का हिस्ट्रीशीटर है, जिस पर जनपद महोबा के विभिन्न थानों में पांच प्रकरण लूट,डकैती,चोरी, धोखाधड़ी गैंगस्टर एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में पंजीबद्ध है।उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाई में निरीक्षक संजय बेदिया, थाना प्रभारी लवकुशनगर, सहायक उपनिरीक्षक जोहर लाल वर्मा, आरक्षक, रमाकांत, उमेश, ह्रदेश, देवसिंह, सूरज, चांद खान, उमेश सेन ,अमित चंदेल, राहुल सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Comment