बकरियों में रोग टीकाकरण आवास एवं पोषण आहार का प्रशिक्षण

कटनी इंडियन टीवी न्यूज़ से राजेश तिवारी के साथ शैलेंद्र तिवारी की रिपोर्ट

विकासखंड ढीमरखेड़ा के ग्राम पंचायत भवन भमका में प्रोजेक्ट उन्नति के अंतर्गत 35 प्रशिक्षणार्थियों को 10 दिवसीय बकरी पालन का प्रशिक्षण प्रशिक्षक रामसुख दुबे के द्वारा दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के क्रम में बकरियों में होने वाले जीवाणु जनित रोग न्यूमोनिया जहरीले दस्त खुरों का रोग संक्रामक गर्भपात तिल्ली ज्वर गलघोटू आंतों की टीवी थनैला रोग विषाणु जनित रोग के अंतर्गत मुंह पका खुर पका बकरी प्लेग एवं चेचक वाह्य एवं आंतरिक परजीवी रोग की पहचान एवं उपचार तथा रोगों से बचाव के लिए टीकाकरण का तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया। आवास के लिए बकरी का बाड़ा बनाने की जानकारी दी गई। बकरियों के लिए संतुलित पोषण आहार तथाचारा के अंतर्गत पेड़ों की पत्तियां झाड़ियां घास एवं विभिन्न चारा के विषय में बताया गया। यह प्रशिक्षण मध्यप्रदेश शासन ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा आयोजित भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कटनी के प्रबंधक पवन कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण समन्वयक सुनील रजक के सहयोग से दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में सरपंच बुद्धू लाल पटेल सहायक सचिव श्रीकांत रावते रमाबाई ठाकुर दीपक कुमार उदय राज सिंह कुंवर लाल पटेल देवी सिंह राकेश कुमार रानी बाई सुनीता बाई मधु रानू कल्लू बाई एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Comment