विकासखंड जालौन में बेपरवाह हुए अधिकारी
मुख्यमंत्री के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां
जनता से मिलने के समय
सुबह 10:00 से 11:00 में अनुपस्थित मिली BDO
मौजूद लोगों ने बताया कि कोई फिक्स समय नहीं है मैडम के बैठने का
जबकि मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश हैं कि सुबह 10:00 से 11:00 सभी अधिकारी अपने कार्यालय में बैठ जनता की समस्याओं को सुनेंगे
मुख्य विकास अधिकारी जालौन ने कहा कि यदि अधिकारी समय से नहीं बैठ रहे हैं तो इसकी जांच डीडीओ से कराएंगे व नोटिस भेजकर आगे की कार्रवाई की जाएगी
रिपोर्ट।। रोहितसोनी जिला ब्यूरो चीफ इंडियन टीवी न्यूज जालौन
