
Ileana D'cruz
बॉलीवुड की डिवा कही जाने वाली इलियाना डिक्रूज इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड इंजॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस ने आज से तीन महीने पहले अपने प्रेगनेंसी की अनाउसमेंट की थी। जिसके बाद से एक्ट्रेस लगातार अपने बेबी बंप की तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं। हालांकि इस बच्चे का पिता कौन है इस बात का काहुलसा अभी तक नहीं हो पाया हैं। ऐसे में अब इलियाना ने कुछ धुंधली झलकियां शेयर करते हुए अपने बॉयफ्रेंड के लिए प्यार का इजहार कर चुकी हैं। दअरसल इलियाना ने अपने लव ऑफ लाइफ की एक तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है। इस तस्वीर में उनके बॉयफ्रेंड उनके डॉगी को प्यार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो के साथ इलियाना ने कैप्शन में लिखा-पपी लव इसके अलावा एक्ट्रेस ने एक और फोटो शेयर की है जिसमें वे अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा-रुदवजमजवेमस िटमाटर सॉस बनाते समय सफेद पजामा पहनकर ज्यादा कॉन्फिडेंस में न आएं.बता दें कि कुछ वक्त पहले भी इलियाना ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ अपनी एक मोनोक्रोम फोटो शेयर की थी. इस तस्वीर के साथ इलियाना ने एक लंबा नोट लिखा था जिसमें उन्होंने अपना प्रेग्नेंसी एक्सीपीरियंस शेयर किया था और अपने बच्चे के पिता की तारीफ की थी. बॉयफ्रेंड की तारीफ करते हुए इलियाना ने लिखा था-और जिन दिनों मैं खुद पर रहम करना भूल जाती हूं, यह प्यारा आदमी मेरी चट्टान रहा है. इसी के साथ इलियाना यह भी कहते दिखी थी की-जब उसे लगता है कि मैं टूटने लगी हूं तो वो मुझे पकड़ लेता है और आंसू पोंछ देता है और मुझे मुस्कुराने के लिए चुटकुले सुनाता है… या बस गले लगाने का ऑफर देता है क्योंकि वह जानता है कि मुझे उस पल में यही चाहिए…और अब सब कुछ इतना मुश्किल नहीं लगता. बता दें कि इलियाना डिक्रूज कुछ साल पहले एंड्रयू नीबोन के साथ रिलेशनशिप में थीं। एक्ट्रेस ने एक बार इंस्टाग्राम पोस्ट पर नीबोन को ष्बेस्ड हबीष् के रूप में भी मेंशन किया था जबकि ये क्लियर नहीं था कि दोनों शादीशुदा थे या नहीं। 2019 में उनका ब्रेकअप हो गया था. वहीं हाल ही में ये खबर आई थी कि इलियाना कैटरीना कैफ के भाई सेबेस्टियन लॉरेंट मिशेल को डेट कर रही हैं। कॉफी विद करण सीजन 7 के एक एपिसोड में करण जौहर ने इनके रिश्ते को कंफर्म भी किया था।