श्री विजय नगर से ब्यूरो चीफ सुरेंद्र सिंह राठौड़*
रामसिंहपुर थानाधिकारी सुरजीत कुमार *द्वारा छः *किलो डोडा* पोस्त व सत्तर* हजार रुपए की राशि सहित युवक को किया गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज, परिवहन में प्रयुक्त कार जप्त*
रामसिंहपुर थानाधिकारी सुरजीत कुमार द्वारा क्षेत्र में लगातार नशे के विरुद्ध कार्यवाहीयों को अंजाम देते हुए छः किलो डोडा पोस्त चूरा व करीब सत्तर हजार रुपए की राशि सहित अनूपगढ़ निवासी युवक को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर परिवहन में प्रयुक्त कार को जप्त किया है।
थानाधिकारी सुरजीत कुमार द्वारा बताया गया कि पुलिस द्वारा बुधवार सुबह नाकाबंदी के दौरान सूरतगढ़ अनूपगढ़ मुख्य हाइवे पर अनूपगढ़ की तरफ से आ रही कार को रुकवा कर तलाशी ली जिसमें पुलिस को चेकिंग के दौरान कार में छः किलो डोडा पोस्ट चुरा प्लास्टिक के बैग में भरा हुआ मिला वहीं पुलिस को इस दौरान कार से लगभग सत्तर हजार रुपए राशि भी बरामद की गई, कार चालक की पहचान अनूपगढ़ के वार्ड नंबर 17 निवासी अनमोल उर्फ़ गगू पुत्र राजकुमार जाति अरोड़ा उम्र 21 वर्ष के रूप में हुई वहीं युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच हेतु मामला थानाधिकारी अनूपगढ़ को सौंपा गया। कार्यवाही में थानाधिकारी सुरजीत कुमार,हेड कॉन्स्टेबल सुमेर सिंह,हेड कांस्टेबल रामावतार यादव,कॉन्स्टेबल फूलचंद, रामस्वरूप व राजाराम का योगदान रहा।