शादी समारोह में 4 बार किया फायर, एसपी ने जांच कर लाइसेंस निरस्त करने के दिए निर्देश

Fired 4 times in marriage ceremony, SP instructed to cancel the license after investigation

उरई/जलौन,11 जुलाई 2023 (यूएनएस)। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार और कोर्ट के आदेश के बाद भी खुलेआम शादी समारोह में हर्ष फायरिंग की जा रही है। ऐसा मामला जालौन से आया है, जहां एक युवक खुलेआम रिवाल्वर से हर्ष फायरिंग कर रहा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। युवक फायरिंग करने का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया में वायरल हुआ, पुलिस अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लेते हुये आरोपी युवक को गिरफ्तार करने के लिए कोतवाली पुलिस को निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उसका लाइसेंस निरस्त करने की बात कही है। मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के एक शादी समारोह का बताया जा रहा है, जहां एक युवक अपने हाथ में लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर खुलेआम एक के बाद एक करके 4 बार फायर कर रहा है। युवक द्वारा खुलेआम की जा रही फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जो वीडियो वायरल हुआ, उसमें गाना भी लगा है।फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे के अधिकारियों ने मामले की जांच उरई को कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार राठौर को दी है। वहीं, जिस युवक द्वारा फायरिंग की जा रही है उसका नाम आशीष कुमार और अन्नु निवासी उरई बताया जा रहा है, जो एक शादी समारोह में फायरिंग कर रहा है। इस मामले में जालौन के अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी का कहना है कि वीडियो संज्ञान में आया है। इसकी जांच की उरई कोतवाली पुलिस को दी है। साथ ही आरोपी युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और जिसका लाइसेंस होगा उसे निरस्त भी किया जायेगा।

Leave a Comment