Follow Us

संकट मोचन मंदिर से भगवान के मुकुट चोरी

God's crown stolen from Sankat Mochan Temple

उरई/जलौन,11 जुलाई 2023 (यूएनएस)। जालौन में झांसी कानपुर नेशनल हाईवे 27 स्थित प्राचीन संकट मोचन मंदिर पर चोरों ने दरवाजा काटते हुये राम, जानकी, लक्ष्मण और हनुमान और राधाकृष्ण का चांदी का मुकुट पार कर दिया। इस बारे में सुबह जानकारी हुई, जब मंदिर के पुजारी पूजा करने पहुंचे, जहां भगवान के मुकुट गायब देखे हड़कंप मच गया।
इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई, लेकिन इस मामले में पुजारी द्वारा अभी तक किसी प्रकार की चोरी की रिपोर्ट थाने में नहीं कराई है। वहीं यह मामला दो थानों के बीच होने के कारण पुलिस भी असमंजस में बनी हुई है। मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के झांसी कानपुर नेशनल हाईवे-27 स्थित संकट मोचन मंदिर का है। सोमवार को संकट मोचन मन्दिर में पुजारी अयोध्या शरण दास ने प्रतिदिन की तरह आरती करने के बाद रात में मुख्य दरवाजे पर लगी चौनर का ताला बंद कर दिया और वह अपने कमरे में जाकर सो गये तभी देर रात छत के रास्ते चोर मन्दिर में घुस गए, जिनकी भनक तक वहां सो रहे पुजारी को भी नहीं लगी। चोरों ने सबसे पहले मूर्तियों तक पहुंचने वाले गेट की कुंडी को मशीन से काटा। इसके बाद बेखौफ होकर बदमाशों ने हनुमान, राम, जानकी और लक्ष्मण और राधाकृष्ण की मूर्ति पर सजे चांदी के मुकुट चुराकर मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी तब हुई जब पुजारी अयोध्या चरण दास सुबह जागे और दरवाजे के ताले टूटे देखे। इसके साथ ही मूर्तियों पर सजे मुकटों को गायब देखा तो पैरो तले जमीन खिसक गई। इस घटना के बारे में तत्काल उरई कोतवाली पुलिस को सूचना दी, जो मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। वहीं इस चोरी के बारे में मन्दिर के पुजारी अयोध्या शरण दास से चोरी की घटना के बारे में जानकारी लेनी चाही तो वह मुंह फेरते नजर आए और कुछ भी नहीं बता रहे साथ ही चोरी की अनभिज्ञता जाता रहे हैं। वहीं इस मामले में उरई कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार राठौर का कहना है कि संकट मोचन मंदिर आटा थाने में आता है, इस मामले में आटा थाना प्रभारी द्वारा और उरई पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से जांच की जा रही है। फिलहाल मंदिर के मुकुट चोरी होने की बात पुजारी द्वारा नहीं बताई जा रही है, लेकिन दोनों पुलिस टीम इस मामले की जांच कर रही हैं, जिससे हकीकत सामने आ सके।

Leave a Comment