Follow Us

बिग बॉस के घर में मचा घमासान युद्ध एलवीश को मिली पॉवर, तो भिड़ते दिखे घरवालें

Fierce war in Bigg Boss house, Elvish got power, in return the housemates

सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला शो बिग बॉस ओटीटी इन दिनों जबरदस्त फैंस का एंटरटेनमेंट करता दिखाई दे रहा है। इस शो में लगातार ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे है। हर हफ्ते का एविक्शन और घर के अंदर चल रहे बवाल से हर कोई ये जाने को बेताब है कि आखिर शो के नेक्स्ट एपिसोड में क्या होगा। सलमान खान का ये शो लोगो का पसंदीदा शो बना हुआ है। बता दे, सलामन खान के तीसरे वीकेंड के वार के दौरान इस शो की पॉपुलैरिटी के बारे में बात करते हुए खुलासा किया था कि शो दो हफ्ते के लिए और एक्सटेंड होने वाला है। एक्सटेंड हुए शो में अब नए कंटेस्टेंट्स देखने को मिल रहे है। बता दे, बीते दिन बिगबॉस के घर में एलवीश यादव काफी खुश नजर आये और वजह थी कि बिग बॉस ने एल्विश को एक स्पेशल पॉवर दे दी है। बता दे एल्विश को बिग बॉस में घर में राज करने का मौका मिला है। वही ऐसे में आज के एपिसोड में एल्विश अपनी तनाशाही दिखते हुए नजर आएंगे।बिग बॉस ने एलवीश को इस खास पवार से नवाजा है जिसमे वो किसी भी घर के सदस्य से मनचाहा काम करवा सकते है इसके बाद घर में कैप्टेंसी टास्क भी हुआ जिसमे जिया शंकर और अभिषेक के साथ एलवीश यादव की अच्छी खासी बहस हुई।वही उधर फलक नाज आशिका को मोहरे की तरह इस्तेमाल कर रही है।
वही आज के एपिसोड में एलवीश को जब मौका मिला तो वो घर वालो की अच्छे से खबर लेते हुए दिखाई दिए इस दौरान एलवीश हर किसी पर ऊँगली करते हुए दिखाई दिए। उन्होंने जिया शंकर से लेकर बेबीका तक को खूब सुनाया और इस दौरान उनकी बहस भी हुई बता दे एलवीश ने सबसे पहले फलक के साथ तानाशाही की, उन्होंने फलक को इयरप्लगइन कराया और फिर कहा कि कहो-अविनाश ढीला। इस दौरान घर में एलवीश का हर किसी के साथ घमासान युद्ध छिड़ता हुआ दिखाई दिया। ऐसे में लड़ाई होने के बाद जिया शंकर ने एलवीश से बदला लेने के लिए ये बात अविनाश से शेयर की। जिसके बाद घर में हंगामा होता हुआ दिखाई दिया बता दे, इस दौरान जिया का दोगलापन सामने आया उन्होंने पहले मना कर दिया फिर बाद में जिया अखड़ू होती हुई दिखाई दी। इस बीच एलवीश को गुस्सा आ गया जिस दौरान घर में सभी का रौद्र रूप देखने को मिला।

Leave a Comment