Follow Us

लोधा लववंशी क्षत्रिय समाज यूवा जिला संगठन गूना का जिलाध्यक्ष सर्व सहमति बने

आज लोधा लववंशी क्षत्रिय समाज यूवा जिला संगठन गूना का चयन बिनागंज चाचौडा मे स्थान गोपिका गार्डन बिनागंज मे रखा गया जिसमे लोधा लववंशी क्षत्रिय समाज यूवा जिला संगठन गूना का जिलाध्यक्ष विजय जी लववंशी को सर्व सहमति बनाया जिसमे मुख्य अतिथि लोधा समाज के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष इंदरसिंह लववंशी प्रदेश अध्यक्ष लोधा लववंशी समाज यूवा प्रदेश संगठन के नेतृत्व मे सर्व सहमती से सम्पन्न हूआ बैठक की अध्यक्षता छतरसिंह लोधा पूर्व जिलाध्यक्ष गूना
चूनाव प्रभारी रोडजीकुवर जिलाध्यक्ष राजगढ, लालाराम लोधा गुना प्रदेश महामंत्री एवं पार्षद, नन्नूलाल प्रदेश सदस्य,जिवन लोधा पूर्व जिलाध्यक्ष, श्री चैनसिंह जी लोधा प्रदेश उपाध्यक्ष, गोपालसिंह जी प्रदेश संगठन मंत्री,श्री रामलाल लोधा नेताजी जामी प्रदेश पदाधिकारी, मोहन जी लववंशी प्रदेश महामंत्री राजगढजिलाध्यक्ष, रामस्वरूप लोधा अध्यक्ष चाचौडा , भैयालाल लववंशी प्रदेश शोशल मिडिया प्रभारी, उपस्थित मे चुनाव संपन्न हुआ,जिलाध्यक्ष का चयन सर्व सहमती से किया गया, प्रदेश अध्यक्ष इंदरसिंह लववंशी ने अपने उद्बोधन मे कहा कि मे राजनीति मे नही आना चाहता था मगर आप सभी समाजजिक बंधुओ ने मुझे समाज का प्रतिनिधित्व करने के लिए राजनिति मे आने को कहा इस लिए समाज सेवा करने के लिए मे राजनीति मे आया हू और आज हमारी समाज मध्य प्रदेश मे 18 से 20 जिले मे बहुसंख्यक मे निवास करते हे ओर हम सभी जगह से विधानसभा के लिए टिकट मांगेंगे और हम चूनाव लडने के लिए समस्त लोधा समाज संगठन पूरी ताकत के साथ चूनाव लडने के लिए तैयार है एवं सभी समाजजिक बंधुओ को प्रदेश अध्यक्ष जी ने , वही लालाराम लोधा ने समाज संगठन को मजबूत करने पर जोर देते हूए कहा कि आज हमारी समाज का संगठन पूरी तरह से संगठित हे ओर हम आज हर कार्यक्षेत्र मे यूवा आगे बडे है हमारा समाज संगठित हो चूका हे, वही मोहन लववंशी ने यूवाओ को उर्जा भरते कहा कि हमारे कार्यक्षेत्र मे जितना बडा विरोधी रहेगा हमे उतना ही काम करने मे उत्साह ओर काम को इमानदारी से करेंगे, हमारा विरोधी हमारा सूभचितक रहता है वह हमेशा अपनी गलती को सुधारने का हर वक्त मोका देता हे ,वही क्षेत्र के समाजजिक बंधु बडी संख्या मे उपस्थित रहे , संतोष लववंशी , गोविंद लववंशी ,मनोज डॉ रवि लववंशी,संचालन गिरिराज लोधा शिक्षक नै किया विनोद लववंशी, विजय सिंह रामरतन , पप्पू लाल घनश्याम लोधा ने सर्व सहमती से गूना यूवा जिलाध्यक्ष बनाए
रामदयाल लोधा
इंडियन टीवी रिपोर्टर खिलचीपुर

Leave a Comment