जितेंद्र निगम ब्यूरो इंडियन टीवी न्यूज़ जिला छतरपुर मध्य प्रदेश
कलेक्टर छतरपुर संदीप जी.आर. ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि जहाँ-जहाँ खदान है, बड़े गड्ढे हैं जिसमें वर्षा का पानी भरा है और नदी-नाले उफान पर हो, पानी पुल या रिपटे के ऊपर से बह रहा हो तो ऐसी स्थिति में रास्ता पार न करें एवं आस-पास नहीं जाये। वर्षा का पानी भरा होने से यह पता नहीं चलता है कि गड्ढा कितना गहरा है, इसलिए ऐसे अनजान स्थलों पर न तो जाये और न ही वहां तैरने की कोशिश करें।हमारी जरा सी भूल व गलती हमारा जीवन छीन सकती है..इसी तरह जहाँ पुल-पुलिया पर बारिश का पानी पुल के ऊपर से बह रहा है तो वहां से पैदल या वाहन के साथ या किसी साथी, परिजनों के साथ निकलने या गुजरने का प्रयास न करें और पशुओं की भी चराने न ले जाएं हमारी भूल या नसमझी के चलते मानवीय जीवन को खुद संकट में नहीं डाले