
ग्रामीणों द्वारा जर्जर रोड बनाने के लिए स्थानीय विधायक को सौंपा ज्ञापन
हरगांव-सीतापुर। हरगांव ब्लाक के अंतर्गत लखीमपुर सीतापुर नेशनल हाईवे से जोड़ता हुआ बड़ेलिया-नौनेर सम्पर्क मार्ग करीब एक दर्जन गांव जैसे नौनेर,कसहा,नौनेरी,लालपुर,अकबरपुर,नौनेर,,रायपुर,बेहड़पातू, होते हुए लहरपुर को जोड़ता है इस मार्ग पर लगभग तीन से चार हजार ग्रामीणों का अवागमन रहता है और हरगांव व सीतापुर के लिए सफर करते हैं जो कि यह रोड काफी जर्जर हो चुकी है,जबकी प्रधानमंत्री जी का सपना है कि प्रत्येक गाँव की रोडो को गड्ढामुक्त बनाया जाय। इसकी मरम्मत के लिए ग्रामीणों द्वारा आज 26/3/2021 तारीख को स्थानीय विधायक माननीय श्री सुरेश राही जी को ज्ञापन सौंपकर आग्रह किया है कि इस रोड को बनवाने में सहयोग करें क्योंकि इस संपर्क मार्ग पर आए दिन कोई ना कोई दुर्घटना हुआ करती है ।ज्ञापन देने के लिए काफी संख्या में किसान व ग्रामीण मौजूद रहे जिसमें हिकमत अली मंसूरी, विशाल मोहन मिश्रा, सुशील कुमार श्रीवास्तव, छबीले राम मौर्य, दीपक मिश्रा,तथा अन्य ग्राम वासी मौजूद रहे। . अनुराग दीक्षित इंडियन टीवी न्यूज़ ब्यूरो चीफ सीतापुर