इंडियन टीवी न्यूज खगड़िया।2021/03/26/महागठबंधन के आवाहन पर आज सुबह से ही बन्द का नजारा।
खगड़िया, ब्यूरो चीफ ललित कुमार।
23 मार्च को बिहार विधान सभा के अंदर बिहार सरकार द्वारा पास कराए गए बिल के खिलाफ आरजेडी नेता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज बिहार बन्द का ऐलान किया जिसमें महागठबंधन के तमाम सहियोगियों ने हामी भरते हुए समर्थन करते हुए नजर आ रहे हैं जहां तक बता दूं की नेता प्रतिपक्ष ने इस कानून को लागू करने से आम जनों को परेशानी होगी। और इसमें विपक्ष के द्वारा कोई सहमती नही दी गई है। लेकीन सरकार ने इस कानून को पास करवाकर नमूना भी विधान सभा के अंदर विरोध कर रहे राजद के महीला विधायक सहित अन्य नेताओं को पीटते हुए बाहर निकाल दिया जिसके लिए आज सुबह से बन्द का असर आने लगा है। खगड़िया सदर बाजार का दृश्य
