ब्यूरो चीफ राजेश कुमार तिवारी के साथ शैलेंद्र तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़
बंदियों के शिक्षा के क्षेत्र दिये गए दिये गए योगदान की कलेक्टर श्री प्रसाद नें की सराहना
कटनी= (02 अक्टूबर) – विगत दिवस चितरंजन शैल वन झिंझरी के शुभारंभ के अवसर पर समाजसेवी श्रीमती कामिनी जौहर द्वारा जिला जेल में गांधी लायब्रेरी की स्थापना और पुस्तकों के क्रय एवं सुविधाओं के विकास हेतु रेडक्रांस सोसायटी कटनी के नाम से एक लाख रूपये का चौक कलेक्टर अवि प्रसाद को भेंट किया। इस दौरान डी.एफ.ओ श्री गौरव शर्मा सहित अन्य अधिकारी, रैडक्रांस के पदाधिकारी सहित जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी रही।कलेक्टर श्री प्रसाद ने समाजसेवी श्रीमती कामिनी जौहर द्वारा बंदियों के शिक्षा के क्षेत्र दिये गए योगदान के उल्लेखनीय कार्य की सराहना की है।