टीम द्वारा चैकिंग के दौरान गौ तश्करी व पुलिस मुठभेड के मुकदमें में वांछित 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
फिरोजाबाद:- गौ तश्कर चन्द्रा कुरैशी व छोटा कुरैशी थाना सिरसागंज के गौ तश्करी व पुलिस मुठभेड के अ0सं0 314/23 धारा 3/5क/8 गौवध निवा0 अधि0, 11 पशु क्रूरता अधि0 व अ0सं0 315/23 धारा 307 भादवि (पु0मु0) के मुकदमों में चल रहे थे वांछित ।पुलिस पूछताछ के दौरान दोनो गौ तश्करों ने किया गोवंश की तश्करी करने वाले पूरे गैंग का खुलासा ।गौ तश्करी करने वाले गैंग का मुख्य सरगना चन्द्रा कुरैशी व छोटा कुरैशी हैदराबाद (तेलंगाना) में डेयरी की आड़ में करते थे गौ तश्करी का गौरखधंधा ।गैंग के सदस्यों द्वारा गौवंश को नहर व रेलवे लाइन के किनारे भिन्न-2 थाना क्षेत्रों से सुनसान इलाके मे इकट्ठा कर ट्रको में बालू बिछाकर गौवंश को लादकर करते है हैदराबाद के लिए तस्करी । अभि0गण के कब्जे से 02 तमंचा 315 बोर , 04 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद ।
उ0प्र0 शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में दर्ज अवैध गौवंश तस्करी को रोकने एवं गौ-तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने के अनुपालन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा प्रचलित अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, फिरोजाबाद के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के निकट पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिरसागंज मय पुलिस बल टीम के अथक प्रयास एवं सटीक पतारसी सुरागरसी द्वारा सूचना के आधार पर थाना सिरसागंज के करहल चौराहा एनएच-02 पर मैनपुरी को जाने वाले सडक की दाहिनी पटरी से थाना सिरसागंज के गौवंध एवं पुलिस मुठभेड के मुकदमों में वांछित गौतस्कर अभियुक्तगण 1-चन्द्रा कुरैशी 2-छोटा कुरैशी को गिरफ्तार किया गया । अभि0गण के कब्जे से क्रमशः एक-एक अदद तमंचा 315 बोर व दो-दो अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुए । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध क्रमशः 1-मु0अ0सं0 661/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम चन्द्रा कुरैशी 2-मु0अ0सं0 662/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम छोटा कुरैशी पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।1-गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः-
1-चन्द्रा कुरैशी पुत्र मौहम्मद कुरैशी निवासी पत्थर वाली गली थाना एत्मादपुर जनपद आगरा ।
2-छोटा कुरैशी पुत्र मुन्ना कुरैशी निवासी दाऊजी मन्दिर के पास मौहल्ला टोला बस्ती थाना शमशादबाद जनपद आगरा ।
2- बरामदगी का विवरणः-
(1) 02 अदद तमंचा 315 बोर ।
(2) 04 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
3-अभियुक्त चन्द्रा कुरैशी का आपराधिक इतिहासः—
1- मु0अ0सं0 314/23 धारा 3/5क/8 गौहत्या निवा0 अधि0 व 11 पशु क्रूरता निवा0 अधि0 ।
2- मु0अ0सं0 315/23 धारा 307 भादवि (पु0मु0) ।
3- मु0अ0सं0 661/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट ।
नोटः अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी सम्बन्धित जनपदो से की जा रही है ।
5-अभियुक्त छोटा कुरैशी का आपराधिक इतिहासः—
4- मु0अ0सं0 314/23 धारा 3/5क/8 गौहत्या निवा0 अधि0 व 11 पशु क्रूरता निवा0 अधि0 ।
5- मु0अ0सं0 315/23 धारा 307 भादवि (पु0मु0) ।
6- मु0अ0सं0 662/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट ।
7- नोटः अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी सम्बन्धित जनपदो से की जा रही है ।
6-गिरफ्तार करने वाले अधि0/कर्म0गणः—-
1-कार्यवाहक थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश दीक्षित थाना सिरसागंज ।
2-उ0नि0 श्री अमर सिंह थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
3-हे0का0 553 विजय कुमार थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
4-हे0का0 43 महेन्द्र कटियार थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
एसओजी टीम
1.उ0नि0 विपिन कुमार प्रभारी सर्विलान्स सेल जनपद फिरोजाबाद ।
2.का0 कृष्णा सर्विलान्स सेल जनपद फिरोजाबाद ।
रिपोर्टर अवधेश कुमार
फिरोजाबाद