रिपोर्ट जिला ब्यूरो राजेश कुमार यादव शहडोल
पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री कुमार प्रतीक द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियो एव एसडीओपी की बैठक विडिओ कांफ्रेंसिंग के मध्यम से लेकर मध्य प्रदेश शासन द्वारा लाउडस्पीकर / डी,जे ध्वनि विस्तारक यत्रो क अनियंत्रित व नियम विरुद्ध प्रयोग पर कार्यवाही के संबध मे जारी किए गए नवीन निर्देशो से अवगत कराते हुए कार्ययोजना बनाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा सभी थाना प्रभरियो को निर्देशित किया गया है कि ऐसे धर्मिक एवं अन्य थानावार सूचि बनाकर आगामी 02 दिवस मे भेजी जावे जहां ध्वनि प्रदूषण होता है पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया कि इस हेतु अधिकतम प्रयास किया जाए
धर्मगुरूओ से समन्वय कर लाउडस्पीकर को हटबाया जाए थाना प्रभारी आगामी 02 दिवस के अंदर शाति समिति की बैठक बैठक आयोजित करते हुए सभी को शासन के निर्देशो से अवगत करते हुए आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करे
उक्त बैठक मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सु श्री अंजुलता पटले , समस्त थाना प्रभारी एवं अनुभाग के एसडीओपी उपस्थित रहे