
माधव नगर थाने में सम्पन्न हुई शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी संजय दुबे ने समाज सेवियो जनप्रतिनिधियों के साथ सम्पन्न की बैठक
कटनी= शुक्रवार की शाम माधव नगर थाने में थाना प्रभारी संजय दुबे जी के मार्गदर्शन में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में थाना प्रभारी संजय दुबे ने बताया कि होलिका दहन एंव 29 मार्च को होली र्पव पर शांति एंव सदभाव का माहौल बनाए रखने के लिए सभी को समझाइश दी गई। इसमें आये हुए समाज सेवी जनप्रतिनिधियों को अपने घरों के आस- पास रहने वाले लोगों और अपने वॉड और मौहल्ले के लोगों को कानून एंव शांति व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई। संजय दुबे जी ने सभी को कहा कि हरबल गुलाल का ही इस्तेमाल करें । और अपने-अपने घरों में रहकर ही होली का त्यौहार मनाए ताकि हम कोरोना महामारी से खुद ही सुरक्षा करें और अपने परिवार की रक्षा करें। इसी के साथ ही माधव नगर में थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में स्टाफ और समाज सेवियो जनप्रतिनिधियों के साथ केम्प मार्केट में रैली निकाली गई जिसमें समस्त दुकानदारों राहगीरों को कोरोना महामारी से बचने के लिए जागरूक किया गया और मास्क लगाने की समझाइश दी गई। इस आयोजन में समाज सेवी अधिवक्ता मंजूषा गौतम, झूलेलाल समिति के अध्यक्ष झम्मट मल थारवानी ,मंडल अध्यक्ष श्याम पाहूजा,राजा जगवानी, गिरधारीलाल स्वणकार,जगदीश आनंद,प्रदीप परौहा, देवीदास टहलानी, पंकज ठारवानी, राजकुमार विश्वकर्मा, मनोज बाझल,देवानंद असरानी, विजय चंदवानी,सुरेश लालवानी,नीरज रोहरा, आरती तिवारी,सवित्री चौधरी, ज्योति तिवारी, माया चौधरी,दुर्गा बाई रघुवंशी, श्याम वती चौधरी,आदि की उपस्थिति रही।
रिपोर्ट= ब्योरो चीफ राजेश कुमार तिवारी