जोधपुर शनि धाम शास्त्री नगर में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई

जोधपुर 12 जनवरी चमत्कारिक दक्षिण मुखी सिगनापुर सिद्ध शनि पीठ शानी धाम शास्त्री नगर जोधपुर में स्थित विवेकानंद की मूर्ति जो जोधपुर की प्रथम स्थापित मूर्ति है उसके बाद तो अब कई मूर्तियां लग गई। जोधपुर की 1992 में प्रथम स्थापित मूर्ति पर आज युवा दिवस के साथ स्वामी विवेकानंद जयंती धूमधाम से मनाई गई ।
शनि धाम के महंत पंडित हेमंत बोहरा ने बताया कि स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 को हुआ था और उन्होंने उठो जागो और लक्ष्य को साधो यह मंत्र दिया था युवाओं को इस मंत्र पर चलना चाहिए सफलता उनके कदम चूमेगी। आज स्वामी विवेकानंद जी की जयंती शनि धाम में मनाई गई इस अवसर पर स्वामी जी का षोडशोपचार पूजन पूजन किया गया ।साफा माला दुपट्टा पहन कर स्वामी जी का भव्य पूजन किया गया। पूजन में हिम्मत भंसाली, शनि धाम महंत पंडित हेमंत बोहरा, रामेश्वर सोनी भाणू भाई , नटवर जोशी, संजय भट्ट, बबलू ,हरचंद बिश्नोई, पवन, अशोक शर्मा पुजारी अजीत नाथ जैन मंदिर ,मनीष, गणपत चौधरी, रूद्राक्ष पटेल बाबु, नारायण पटेल, अशोक चौधरी और सभी भक्तों ने स्वामी जी का पूजन किया और स्वामी विवेकानंद के जयकारे के साथ स्वामी जी का जन्म दिवस मनाया। इस अवसर पर प्रसाद वितरण किया गया।


सादर प्रकाश नार्थ
पंडित हेमंत बोहरा महंत शनिधाम शास्त्री नगर जोधपुर

Leave a Comment