Follow Us

खण्डवा. आंगनवाड़ी, आशा और स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर देंगे दस्तक

दस्तक अभियान के द्वितीय चरण से संबंधित जिला स्तरीय प्रशिक्षण सम्पन्न
आंगनवाड़ी, आशा और स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर देंगे दस्तक
खण्डवा 23 जनवरी, 2024 – दस्तक अभियान का द्वितीय चरण 30 जनवरी से 28 फरवरी तक संचालित होगा। इसके लिए मंगलवार को महिला एवं बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने कहा कि 30 जनवरी से 28 फरवरी  तक आयोजित होने वाले अभियान में 5 वर्ष से छोटे बच्चों को सेवायंे दी जावेगी, इसके लिए कार्य योजना बनाकर कार्य करें।
इस दौरान जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार ने बताया कि अभियान में 9 माह से 5 वर्ष के समस्त बच्चों को विटाामीन ए अनुपूरण दवाई पिलाई जायेगी। साथ ही 6 माह से 5 वर्ष तक के चिन्हित एनीमिक बच्चों में डिजिटल हीमोग्लोबिनोमीटर से जांच की जायेगी। इसके लिए मैदानी स्तर पर आशा एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता ग्रामवार नामजद बच्चों की लिस्ट तैयार करेगी। उप स्वास्थ्य केन्द्र वार कार्य योजना बनायें। प्रशिक्षण में डी.एच.ओ. डॉ. रश्मि कौशल, डी.पी.एम. शैलेन्द्र सोंलकी तथा समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी, वी महिला एवं बाल विकास  परियोजना अधिकारी, बी.पी.एम., बी.ई.ई. बी.सी.एम. मौजूद थे।
खांडवा एमपी से अशफाक सिद्दीक़ी

Leave a Comment