Follow Us

शिक्षास्थली फाउंडेशन जयपुर देगा बहराइच की चार महिलाओं को कर्मयोगिनी सम्मान

तारिक अहमद

शिक्षास्थली फाउंडेशन जयपुर देगा बहराइच की चार महिलाओं को कर्मयोगिनी सम्मान

बहराइच। जिले में बालिका शिक्षा के लिए लंबे समय से कार्य कर रही चार महिलाओं को शिक्षास्थली

फाउंडेशन जयपुर कर्मयोगिनी सम्मान देगा। यह सम्मान किसान पीजी कॉलेज बहराइच में आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव मेजर डॉ. एसपी सिंह होंगे। शिक्षास्थली फाउंडेशन के डायरेक्टर डॉ. पंकज शुक्ला ने बताया कि इस अवसर पर सम्मानित होने वालों में किसान पीजी कॉलेज में शिक्षिका और आस्था वेलफेयर सोसायटी की डायरेक्टर सविता वर्मा महिला सशक्तिकरण एवं स्वावलंबन व उनके स्वास्थ्य के लिए योग केन्द्रों का संचालन कर रही हैं। बाबा सुंदर सिंह पब्लिक विद्यालय बहराइच की संचालिका डॉ.बलमीत कौर मूक बधिर बच्चों की शिक्षा के प्रति समर्पित भाव से लंबे समय से कार्य कर रही हैं।  बेगम हस्तशिल्प सेवा समिति की कुरेशा बेगम महिला स्वावलंबन और सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रही हैं।सोनी श्रीवास्तव मेट्रो म्यूजिक एंड डांस एकेडमी का संचालन करके जिले की कला प्रतिभाओं को निखारने में लंबे समय से जुटी हैं  को कर्म योगिनी सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Comment