मंडला। निकिता जैन को मिला वेस्ट टीचर आफ दा ईयर सम्मान

*विसडम स्कूल का बार्षिक उत्सव सम्पन्न*

बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति

निकिता जैन को मिला वेस्ट टीचर आफ दा ईयर सम्मान

मंडला- विसडम स्कूल मंडला का बार्षिक उत्सव बालाजी रिसोर्ट में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।
बच्चों की प्रस्तुतियों में समस्त टीचर स्टाप की अथक मेहनत नजर आ रही थी जिसकी बड़ी संख्या में उपस्थित अभिभावकों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की। देश, सैनिक, स्वच्छता, धर्म पर आधारित नृत्य ने सभी उपस्थित लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्कूल शिक्षिका निकिता जैन को वेस्ट टीचर आफ दा ईयर एवार्ड देते हुये संस्था प्रमुख श्री सुमित सिहारे जी ने कहा कि किसी भी संस्था की सफलता संस्था के स्टाप के समर्पण भाव कै बिना अधूरी होती है। इस अवसर पर प्रिंसिपल संजना सिहारे के साथ समस्त टीचर स्टाप की सक्रियता से कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।

मंडला से नवीन जैन एंव आशीष चौधरी की रिपोर्ट

Leave a Comment