Golu Sen Guna MP ITN:
शहर से बाईक चोरियों के मामलों में गुना कोतवाली पलिस की प्रभावी
कार्यवाही 03 शातिर बाईक चोर गिरफ्तार कर, चोरी की कुल 04 बाईके बरामद
गुना पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंहा द्वारा जिले में अपराध एवं अपराधियों पर कार्यवाही हेतु दिए गए निर्देशों के तहत गुना पुलिस द्वारा जिले में अपराध एवं अपराधियों पर निरंतर कार्यवाहियां की जा रही हैं। इसी क्रम में सीएसपी मुना श्रीमति श्वेता गुप्ता के नेतृत्व में मुना कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव एवं उनकी टीम द्वारा शहर से बाईक चोरियों के मामलों में प्रभावी कार्यवाही करते हुये विगत कुछ दिनों में शहर से गोटर साइकिलों की हुई सिलसिलेवार चोरियों का पर्दाफाश करते हुये तीन शातिर बाईक चोर गिरफ्तार कर, जिनके कब्जे से चोरी की कुल चार मोटर साइकिलें बरामद करने में उल्लेखनीय कामयाबी हासिल की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत कुछ
दिनों में गुना कोतवाली क्षेत्र की अलग-अलग
जमहों से 03 मोटर साइकिलों के चोरी होने की
घटनायें हुई थी। शहर से एक के बाद एक दुई
मोटर साइकिल चोरी की घटनाओं को गुना पुलिस
अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंहा द्वारा गंभीरता से
लेकर उक्त चोरियों का शीघ्र खुलाशा कर चोरी
गई मोटर साइकिलें बरामद करने के निर्देश दिये
गये, निर्देशानुसार सीएसपी गुना श्रीमती श्वेता
पुलिस कोतवाली गुना
गुप्ता के मार्गदर्शन में भुना कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव एवं उनकी टीम द्वारा बाईक चोरी के प्रकरणों में तत्परता से कार्यवाही की गई एवं शहर में बाईक चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले अज्ञात बदमाशों की सघनता से तलाश व पतारसी की गई। इसमें अपना मुखबिर जाल बिछाया गया, साथ ही इसमें पुलिस के विभिन्न तकनीकी संसाधनों की मदद से अज्ञात बाईक चोरों की निरंतर तलाश की गई। जिसके परिणाम स्वरूप गत् दिनांक 02 फरवरी को हड्डीमील पर मीट मार्केट के पास तीन व्यक्तियों के खड़े होकर आपस में मोटर सायकिलें ठिकानें लगाने की बातें करने की सूचना मिलने पर भुना कोतावाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई और हड्डीमील क्षेत्र से तीनों संदिग्धों को
हिरासत में लेकर नाम पता पूछने पर उनके द्वारा अपने नाग 1-सुनील पुत्र स्व. देवदत्त शर्मा उम्र 38 साल निवासी विदिशा, 2 पंकज पुत्र रामकिशन शर्मा उम्र 32 साल निवासी ग्राम अजीतमल थाना अजीतमल जिला औरईया उत्तरप्रदेश एवं 3- दीपक पुत्र सुंदरलाल जैन उम्र 37 साल निवासी गंजबासौदा जिला विदिशा के होला बताये, पुलिस द्वारा जिनसे मुला में इस तरह से घूमने के संबंध में पूछने पर वह कोई संतोषप्रद जबाव नहीं दे पाये, इसके बाद पुलिस द्वारा जिनसे सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने गुना में आकर मोटर साइकिलें चोरी करना बताया, जिन्होंने बताया कि उनके द्वारा हाट रोड़ से ढोण्डाड्रीम नियो मोटर साइकिल, वरूण होटल के सामने से एक एक्टिवा स्कूटी, महावीरपुरा से हीरो सप्लेण्डर मोटर साइकिल सहित सिरोंज से एक एवएफ डीलक्स मोटर साइकिल चोरी की गई हैं। पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से वोरी की एक्टिवा स्कूटी बरामद कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया एवं जिनसे बाईक चोरी की अन्य घटनाओं में पूछताछ करने तथा जिनसे चोरी की शेष तील बाईकों की बरामदगी हेतु मालनीय न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड पर लेकर शेष तीन बाईक भी बरामद कर ली गई हैं. इस प्रकार आरोपियों के कब्जे से चोरी की कुल वार बाईके बरामद की गई हैं। गुना कोतवाली क्षेत्र से चोरी हुई, आरोपियों से बरामद तीनों मोटर साइकिलों के चोरी होने के संबंध में मुना कोतवाली में निम्नानुसार प्रकरण दर्ज किये गये थे :-
1 फरियादी हमीर पठान निवासी हड्डीमील गुना द्वारा दिनांक 28 जनवरी 2024 को महावीरपुरा से अपनी हीरो स्प्लेण्डर मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 08 एमडब्ल्यू 0525 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट की गई थी, जिस पर से दिनांक 01 फरवरी 2024 को गुना कोतवाली में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 74/24 धारा 379 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था।
इसी प्रकार फरियादी शुभम खटीक निवासी खटीक मौहल्ला पुरानी छावनी गुना द्वास दिनांक 27 जनवरी 2024 को बरुण होटल के सामने से अपनी एक्टिवा स्कूटी क्रमांक एमपी 08 एमआर 3661 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट की गई थी, जिस पर से दिनांक 01 फरवरी 2024 को मुना कोतवाली में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 75/24 धास 379 भादवि के तहत
प्रकरण दर्ज किया गया था। इसी प्रकार फरियादी गोविन्द कोरी निवासी चौधरी मौहल्ला मुना द्वारा दिनांक 25 जनवरी 2024 को
ठाट रोड़ पर इंडियन बैंक के सामने से अपनी होण्डा ड्रीम मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 08 एमक्यू 6416 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट की गई थी, जिस पर से दिनांक 01 फरवरी 2024 को मुजा कोतवाली में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 77/24 धारा 379 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था।
मुना कोतवाली पुलिस की इस उल्लेखनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव, सउनि राजेंद्र सिंह गौड़, सउनि असमर खान, प्रधान आरक्षक धीरेंद्र सिंह सेंगर, आरक्षक नीलेश रघुवंशी, आरक्षक सजीव रघुवंशी, आरक्षक संजय जाट, आरक्षक विशाल माथुर, आरक्षक विनीत शर्मा, सीसीटीवी कंट्रोल रूम से आरक्षक ओमवरण कुशवाह, आरक्षक राजेश जाटव, आरक्षक नितिन राठौड,
आरक्षक राजू बघेल एवं साइबर सेल से आरक्षक कुलदीप भदोरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
गुना जिले से गोलू सेन की रिपोर्ट