मंडला। विभाग की अनदेखी-धीरे धीरे गांव में जल संकट*

*विभाग के अनदेखी-धीरे धीरे गांव में जल संकट*

इन्द्रमेन मार्को की रिपोर्ट

मंडला.जिले आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र विकास खंड मोहगांव अन्तर्गत ग्राम पंचायत मलवाथर में 11जून2023को नल-जल विस्तारीकरण हेतू मलवाथर के मधैयाटोला तथा बडेटोला में विभाग द्वारा बोरिंग कराई गई थी। जबकि आज तक विभाग के कोई भी अधिकारी या कर्मचारी इस ओर ध्यान नही दे रहे हैं, नल-जल विस्तारीकरण मधैयाटोला के नवाजी धुर्वे के घर से बिसाहू के घर तक ओर सुखचरन के घर से जनीलाल परते के घर एवं क्रांति मरावी के घर तक विस्तारीकरण किया जाना है।
परंतु वर्तमान सरपंच गंगावती मरावी द्वारा अनेकों बार विभाग से आवेदन निवेदन करने के बाद भी मलवाथर के मधैयाटोला,बडेटोला में नल-जल विस्तारीकरण नहीं किया जा रहा है।केवल बोरिंग कर छोड़ दिया गया है।
अतः विभाग फरवरी के अंदर अगर कोई कार्यवाही नही करती है तो ग्रामवासियों के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसके सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

Leave a Comment