Follow Us

कटनी। खेत मे काम कर रहे किसान पर तेंदुआ का हमला

लोकेशन = जिला =कटनी ,तहशील= बड़वारा,ग्राम= धंगवा मध्य प्रदेश
स्लैग = खेत मे काम कर रहे किसान पर तेंदुआ का हमला
एंकर
मध्य प्रदेश-ढीमरखेड़ा | कटनी जिले के बड़वारा के ग्राम भजिया के समीप धनगवा गांव के एक युवक विकास यादव जब खेत में काम कर रहा था तभी अचानक एक तेदुआ ने उस पर हमला कर दिया। युवक की चीख सुनकर ग्रामीण वहा पहुंचे कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुआ से युवक को छुड़वाया। वही तेंदुआ तुरंत ही खेत के पास झाड़ियों में जा छिपा और घायल युवक को ग्रामीणों ने तुरंत ही बड़वारा स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहा युवक का इलाज जारी है।

बांधवगढ़ की टीम ने किया रेस्क्यू

 

तेंदुआ को देखने के लिए आसपास के लोग हुए जमा

वही इसकी सूचना मिलते ही कटनी जिले के वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे । उमरिया बांधवगढ़ और जबलपुर के वन विभाग के अधिकारियों को तेंदुआ के रेस्क्यू करने के लिए बुलाया। कटनी डीएफओ गौरव शर्मा ने बताया की युवक पर हमला करने के बाद तेदुआ पास में ही झाड़ियों में बैठा हुआ था। जिसके रेस्क्यू के लिए जबलपुर और बाधवगढ़ वन विभाग की टीम को बुलवाया गया था। वही तेंदुए के रेस्क्यू के बाद जबलपुर से पहुंची कुंडम परियोजना डीएम सीमा द्विवेदी ने बताया की सूचना लगते ही वह मौके पर आकर वहां का निरीक्षण कर रणनीति बनाकर तेंदुए को बाधवगढ की टीम के साथ दो घंटे के रेस्क्यू के बाद तेंदुआ को पकड़ लिया गया है।तेंदुए के पैर में चोट के निशान है जिसकी दवा कर जंगल में छोड़ दिया जायेगा। तेंदुए को देखने के लिए क्षेत्र का पूरा जन सैलाब उमड़ पड़ा था। तभी पुलिस बल द्वारा समझदारी से पब्लिक को कंट्रोल किया गया और तेंदुए को उपचार के लिए रवाना किया गया।
संभाग ब्यूरो = लूनेश्वर पुरी

Leave a Comment