*समाजवादी पार्टी के कार्य- कर्ताओं द्वारा किसान, नौजवान, महिला विरोधी बजट को लेकर स्वर्ण जयंती चौक पर किया जोरदार प्रदर्शन*
ब्यूरो चीफ चंद्रजीत सिंह उत्तर प्रदेश सोनभद्र /02/ फरवरी 2024 शुक्रवार समाजवादी पार्टी के जिला सचिव प्रमोद यादव के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा, किसान, नौजवान, एवं महिला विरोधी बजट को लेकर स्वर्ण जयंती चौक पर प्रदर्शन किया गया । प्रदर्शन कारियो का नेतृत्व कर रहे सपा के जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा कि आज 18 लाख करोड़ रुपए का बजट घाटा है इसका मतलब साफ है कि सरकार अपने खर्च के लिए उधार ले रहे हैं ये आने वाले समय में बढ़ सकता है। जो भारतीय अर्थ ब्यस्था के लिए बहुत बड़ा चिंता का विषय है। एक तरफ केंद्र की मोदी सरकार गारंटी योजना चला रही है। लेकिन देश में बेरोजगारी की गारंटी, भुखमरी की गारंटी, हर विभाग में भ्रस्टाचार की गारंटी, सिर्फ राम भरोसे है। पटेल व जेपी भारती ने कहा कि यह सरकार केवल किसानों का शोषण कर रही है आय दुगनी न करके एक तरफ यूरिया का दाम बढ़ा दे रही है । जो कि किसानों के लिए यूरिया का दाम बढ़ाना चिंता का बिसय है ।पूर्व नगर सचिव मनीष तिवारी ने कहा कि वित्त मंत्री का बयान यह बजट छोटा बजट है इससे साफ जाहिर होता है कि देश की जनता को देने के लिए कुछ है ही नही। एक तरफ पूजीपतियो का कर्ज माफ किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस मौके पर, लल्लू भारती, मुलायम यादव, शौकत अली, सनी यादव, अर्जुन कश्यप, राजकुमार सोनकर, गुलाब भारती, हीरावती भारती, कल्याणी भारती, पुसपा कोल, राहुल पाण्डे और तमाम लोग मौजूद रहे।