कन्नौज ब्रेकिंग
जिला ब्यूरो धर्मेंद्र कुमार के साथ संतोष कुमार
बदहाली के आंसू रो रहा कन्नौज का संस्कृत विद्यालय, डॉ संपूर्णानंद विश्वविद्यालय से संबद्ध है मुकुंद संस्कृत महाविद्यालय
पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव की अगुआई में सिंहवाहिनी रोड मकरंद नगर पर स्थित संस्कृत महाविद्यालय की जर्जर व्यवस्था के विरोध में धरना प्रदर्शन किया इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने प्रदेश सरकार पर संस्कृत भाषा के लिए किए गए दावों को ढोंग बताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने संस्कृत महाविद्यालय के लिए कागजों पर तो कई योजनाओं को चलाने का दावा किया है परंतु जब हम इसकी हकीकत जानने के लिए कन्नौज में मौजूद मुकुंद संस्कृत महाविद्यालय के परिसर पहुंचे तो वहा पर न तो अध्यापक मिले और न ही कोई विद्यार्थी मिला ।महाविद्यालय परिसर में विद्यार्थियों के बैठने के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी परिसर में मौजूद फर्नीचर सड़ कर खराब हो गया है यहां तक की परिसर में मौजूद कमरों में लिंटर के स्थान पर टीन के शेड पड़े मिले जिससे बरसात में पानी से कमरे भर जाते हैं वर्तमान सरकार से हम मांग करते हैं कि हमारी प्राचीन भाषा संस्कृत को आगे बढ़ाने के लिए संस्कृत महाविद्यालय परिसर को सही ढंग से बनवाया जाए महाविद्यालय में नए अध्यापकों की भर्ती की जाए जिससे हम अपनी प्राचीन भाषा संस्कृत को आगे बड़ा सके इस मौके पर संजय दुबे मानवेंद्र भदौरिया मनोज कठेरिया सभासद विनोद यादव नंद कुमार कुशवाहा सुरेन्द्र कुशवाहा भूरा दुबे बबलू सक्सेना प्रमोद दीपू धरमवीर पाल धर्मेन्द्र कुशवाहा मनीष कुशवाहा दीपू यादव पूर्व सभासद गुड्डू पप्पन बाजपेई इंतजार अशोक यादव अरविन्द सहित दो सैकडा लोग मौजूद रहे