उपभोक्ता ध्यान दें..इन गांवों में 1 मार्च तक रोज होगी 10 घंटे की बिजली कटौती

  • उपभोक्ता ध्यान दें..इन गांवों में 1 मार्च तक रोज होगी 10 घंटे की बिजली कटौती
    कुछ इलाकों में पावर हाउस व अन्य कार्यों के चलते कई गांवों की बिजली आपूर्ति प्रभावित होगी। इस दौरान बिजली उपकेंद्र खजूर गांव के एकौनी फीडर से 25 फरवरी से एक मार्च तक दस घंटे तक कई गांवों की बिजली आपूर्ति नहीं  उत्तर प्रदेश
    चंदौली जिले के कुछ इलाकों में पावर हाउस व अन्य कार्यों के चलते कई गांवों की बिजली आपूर्ति प्रभावित होगी। इस दौरान बिजली उपकेंद्र खजूर गांव के एकौनी फीडर से 25 फरवरी से एक मार्च तक दस घंटे तक कई गांवों की बिजली आपूर्ति नहीं होगी। इसीलिए संबंधित गांवों के लोगों से सहयोग की अपील की गयी -चंदीली लाइन के निर्माण के लिए 33 केवी – विद्युत उपकेंद्र खजूरगांव के 11 केवी एकोनी फीडर की क्रॉसिंग पर सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक कार्य किया जाएगा। इसलिए फीडर से विद्युत आपूर्ति नहीं की जाएगी

अधिकारियों ने कहा कि इस फीडर से चलने वाले एकौनी, कटरिया, परोरवा, कबीरपुर सहित दस से अधिक गांवों में बिजली आपूर्ति ठप हो जायेगी, जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी हो सकती है। इसीलिए सभी से सहयोग की अपील की गयी है।

Leave a Comment