Follow Us

बलरामपुर। शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में मनाया गया लोकरंग*

*शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में मनाया गया लोकरंग*

बलरामपुर से मोहम्मद खालिद की रिपोर्ट,,,

शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में 9 वां वार्षिक स्नेह सम्मेलन लोकरंग 2024 मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया। मुख्य अतिथि आदिम जाति विकास एवं कृषि मंत्री श्री राम विचार नेताम ने वर्चुअल रूप से जुड़कर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के विभिन्न क्षेत्र में प्राप्त उपलब्धियां के लिए महाविद्यालय परिवार तथा क्षेत्र व राज्य के बुजुर्ग, महिला, बच्चे, किसान, श्रमिक एवं सभी वर्ग लोगों के सर्वांगीण विकास के लिए शासन की आगामी कार्य योजना से अवगत कराते हुए सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
वार्षिक लोकरंग समारोह में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कर्मा, सुआ, झूमर जैसे पारंपरिक नृत्य, धार्मिक पौराणिक गीतों पर नृत्य, आधुनिक फिल्मी गीतों पर नृत्य, उत्साहवर्धक गीत, प्रेरणादायक नाटक, काव्य पाठ, गजल एवं भिन्न-भिन्न विधाओं में प्रस्तुति देकर दर्शक मंत्रमुग्ध कर दिया। तत्पश्चात् लोकरंग समारोह में कला प्रतियोगिता के 98, क्रीड़ा प्रतियोगिता के 150 एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के 85 प्रतिभागियों को सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया गया। लोकरंग समारोह में महाविद्यालय के प्राचार्य श्री एन.के. देंवागन ने महाविद्यालय के वार्षिक प्रतिवेदन का वाचन किया।
इस अवसर पर जनपद पंचायत बलरामपुर के उपाध्यक्ष श्री भानुप्रकाश दीक्षित, गणमान्य नागरिक श्री ओम प्रकाश जायसवाल, दीनानाथ यादव, श्री दिलीप सोनी, श्री गोपाल कृष्ण मिश्र तथा महाविद्यालय के समस्त प्राचार्य एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Comment