नहर की खांदी कटने से किसानों की 10 बीघा फसल डूब गई।सुबह आसपास के ग्रामीणों ने खेतो में पानी भरा देखा तो सूचना किसानों को दिया मौके पर पहुंचे किसानों ने अपनी फसलों को डूबता देख दंग रह गए जिसके बाद किसानों ने करीब दो घंटे की कड़ी मेहनत कर खांदी बाध पाए।
हसनगंज ब्लॉक क्षेत्र के झलोतर माइनर में सोमवार रात पहाड़पुर गांव के पास नहर पुलिया के पास पानी उफान होने से नहर में खादी कट गई।जिससे आसपास के आधा दर्जन किसानों के खेतो में बोई गेंहू,सरसो की फसल डूब गई।सुबह जब आसपास के ग्रामीण शौच क्रिया के लिए बाहर गए तो खेतो में बोई फैसलों में पानी भरा देखा तो सूचना किसानों को दिया।मौके पर पहुंचे किसानों ने फसलों में पानी भरा देखा तो दंग रह गए।जिसके बाद किसानों ने कड़ी मशक्कत कर करीब दो घण्टे के बाद खादी बाधने में सफल हो पाए।इस दौरान किसानो में शोभित,राम नरेश,फत्ती,आजाद,विनोद सहित आधा दर्जन किसानों की करीब दस बीघा फसल डूब गई।किसानों ने बताया की नहर की पुलिया जर्जर होने की वजह से पानी का सही से निकास नही हो पाता है।जिससे नहर का पानी उफान हो जाता है और खादी कट जाती है। पिछले साल भी इसी जगह पर खादी कट गई थी और किसानों की फसलें डूब गई थी
अतुल कुमार इंडियन टीवी न्यूज़ उन्नाव