खण्डवा. बैंक ऑफ इंडिया के स्टार स्वरोजगार केंद्र में अल्पविराम कार्यक्रम आयोजित

बैंक ऑफ इंडिया के स्टार स्वरोजगार केंद्र में अल्पविराम कार्यक्रम आयोजित

खण्डवा 07 फरवरी, 2024 – खुशी और आनंद छोटी-छोटी उपलब्धियों और सफलताओं में है। जीवन में हर पल को जीए। भविष्य की चिंता नहीं चिंतन करे। हर काम को खुशी के साथ  करेंगे तो सफलता भी मिलेगी और आनंद भी  मिलेगा। यह बात राज्य आनंद संस्थान, आनंद विभाग द्वारा बैक ऑफ इंडिया के स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र सिविल लाईंस में आयोजित एक दिवसीय अल्पविराम परिचय कार्यक्रम में (लीड बैंक मेंनेजर ) अग्रणी जिला प्रबंधक ने अपने संबोधन में कही। उन्होंने इस प्रकार के कार्यक्रम अन्य विभागो और लोगों के साथ निरंतर करने को जरूरत बताई। इस अवसर पर नाबार्ड के प्रबंधक रवि मोरे ने भी हर पल को आनंद के साथ जीने की बात कही। उन्होंने कहा कि दूसरो की गलतियों को माफ करने और दूसरो से माफी मांग लेने से व्यर्थ का तनाव भी दूर होता है और रिश्ते बेहतर बनते है। रिश्तों की मधुरता से ही जीवन में आनंद का संचार होता है। डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर श्री के.बी. मंसारे ने राज्य आनंद संस्थान का परिचय दिया। साथ ही दुनिया के कई देशों का उदाहरण देकर बताया कि हम लोग भी अपने स्वयं में थोड़ा थोड़ा बदलाव लाकर आनंद पूर्वक जीवन जी सकते है। उन्होंने आनंद की ओर सत्र लिया। मास्टर ट्रेनर मनीषा पाटिल ने अल्पविराम कार्यक्रम से स्वयं के जीवन में आए सकारात्मक परिवर्तन की कहानी सुनाई। मास्टर ट्रेनर और जिला संपर्क व्यक्ति श्री गणेश कानडे ने इमोशनल इंटेलिजेंस के माध्यम से अपनी भावनाओं पर नियंत्रण करने  के तरीके बताए। कई बार भवावेश में आकर ही हम अपने रिश्ते बिगाड़ लेते है। कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र के युवा प्रशिक्षणार्थी शामिल थे।

असफाक सिद्दिकी
9977699313

Leave a Comment