Follow Us

राजगढ़ में 11 फटाखा व्यवसायियों पर कार्रवाई: अवैध भंडारण सहित बिना लाइसेंस के बेचते मिले; 9 लाख की विस्फोटक सामग्री जब्त

राजगढ़ ब्यूरो चीफ संतोष

राजगढ़ MP

राजगढ़ में 11 फटाखा व्यवसायियों पर कार्रवाई: अवैध भंडारण सहित बिना लाइसेंस के बेचते मिले; 9 लाख की विस्फोटक सामग्री जब्त
हरदा में घटना के बाद राजगढ़ पुलिस की सक्रियता से जिले के थाना क्षेत्र में की गई। चेकिंग में अवैध विस्फोटक सामग्री का भंडारण व बिना लाइसेंस पटाखा विक्रय करने वाले 11 व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई कर 09 लाख से अधिक की अवैध विस्फोटक सामग्री जब्त की गई
गुरुवार को पुलिस अधीक्षक धर्मराज ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे जिले में अवैध तरीके से विस्फोटक सामग्री का भंडारण कर व विक्रय करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है।

जिसमें सुठालिया क्षेत्र में मोती सिंह लोधी व प्रदीप

पालीवाल दोनों की दुकान से 2 लाख के ब्यावरा शहर से

रामगोपाल सेन, रामचंद्र साहू, सतीश मोरीवाल, राजेंद्र

कुमार अग्रवाल, 4 दुकानों से 1 लाख 70 हजार के

जीरापुर से श्रीनाथ जुलानिया की दुकान से पांच लाख

के, कुरावर क्षेत्र से अनूप गुप्ता, हलीम खां, अरविन्द

कुशवाह, रमेश राठी चार दुकानों से 33 हजार से अधिक

के अवैध विस्फोटक फटाखा सामग्री जब्त कर विभिन्न

धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में लिए गए है।

Leave a Comment