लव कुमार तहसील रिपोर्टर पटियाली कासगंज इंडियन टीवी न्यूज़
*पुलिस हिरासत में बंद युवक ने टॉयलेट में किया आत्महत्या का प्रयास*
कासगंज पुलिस इतिहास लिख रही है। 10 नवंबर 2021 में भी कोतवाली में अल्ताफ़ ने “2 फ़ीट की नल की टोंटी” से लटककर आत्महत्या कर ली थी जबकि उसका क़द 5.8 फ़ीट था। आज फिर कासगंज में वैसा ही एक मामला सामने आया है ।
24 साल के गौरव ने थाने के बाथरूम में फाँसी लगा ली। हालत बेहद गंभीर है जिसको हायर सेंटर अलीगढ रेफर किया गया है।
गौरव के परिजनों ने कहा- ‘नाबालिग को भगाने के जुर्म में उसे पुलिस ने 6 दिन से पकड़ रखा था।
वो लड़की बाद में मिल गई थी। आरोप है कि लड़की के परिवार और पुलिस उसे टॉर्चर कर रहे थे।
*थाना अमापुर का मामला*