साबरकांठा जिले मे ईडर शहर मे साबरकांठा युवक कांग्रेस समिति द्वारा कांग्रेस शिबिर का आयोजन हुआ।।।
ता, 8/2/2024 गुजरात प्रदेश युवक कांग्रेस का माननीय प्रमुख श्री हरपालसिंहजी चूडासमा, पार्थिव झाला, रूतुराज चूडासमा, एवं प्रदेश युवक कांग्रेस टीम, गुजरात कांग्रेस के महामंत्री और साबरकांठा जिला पंचायत के पूर्व प्रमुख श्री माननीय राजेन्द्रसिंह कुंपावत, रामाभाई सोलंकी, मुकेशभाई परमार, ईडर तालुका कांग्रेस समिति के प्रमुख श्री रामजीभाई ठाकोर, खेडब्रहमा तालुका कांग्रेस प्रमुख भमरसिंह चंदावत, जिला S, C, सेल के प्रमुख हर्षद भाई मकवाणा, ईडर तालुका कांग्रेस समिति के पूर्व प्रमुख श्री जीतुभाई पंचाल, साबरकांठा जिला कांग्रेस समिति के महामंत्री प्रकाश भाई उपाध्याय, शैलेषभाई पंडया,जिला युवक कांग्रेस के प्रमुख शूरवीरसिंह रावोल, गुजरात युवक कांग्रेस प्रमुख के हाथो से तिरंगा लहेराया और सभीने वंदन किया ईसके बाद प्रमुख द्वारा कांग्रेस पक्ष की मुख्य बातोका विवरण किया की कांग्रेस पक्ष में किसलिए जूडना चाहिए और कांग्रेस ने आजादी के वक्त कौन सी भूमिका अदा की थी, कितने लोगों ने बलिदान दिया था, ईसी बातको विस्तृत से चर्चा की थी, और प्रेझनटेशन पार्थिव श्री के द्वारा किया गया था, ईसके बाद सेशन मे ईलेकशन लडनेकी रीत, और मुद्दा,बूथ मैनेजमेंट, सोशियल मिडीया का उपयोग ऐसे मुद्दे की विशेष चर्चा श्री, माननीय राजेन्द्रसिंह कुंपावत बापू ने की थी और पूरे कार्यक्रम की आभार विधि शूरविरसिंह बापु के द्वारा की गयी थी, कार्यक्रम में साबरकांठा, अरावली, और महिसागर जिले से सभीं कांग्रेस युवक उपस्थित रहे थे,।।।