Follow Us

छत्तीसगढ़। मादक द्रव्य के अनाधिकृत व्यवसायियों पर व्यापक एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स समन्वय समिति की हुई बैठक.

ब्यूरो चीफ- मनोज भट्ट
जिला बस्तर छत्तीसगढ़

*🟢मादक द्रव्य के अनाधिकृत व्यवसायियों पर व्यापक एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स समन्वय समिति की हुई बैठक..*

*🟩जगदलपुर,17/02/ 2024/ जिले में नशामुक्ति के संबंध में चलाये जा रहे अभियान के तहत मादक द्रव्य एवं मनःप्रभावी पदार्थों के अनाधिकृत* *व्यवसायियों पर व्यापक एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु कलेक्टर विजय दयाराम के. द्वारा गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स समन्वय समिति एवं एक युद्ध नशे के विरुद्ध की मासिक बैठक जिला कार्यालय स्थित एडीएम कार्यालय कक्ष में अपर कलेक्टर सीपी बघेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग, समाज कल्याण विभाग से सुचिता लकड़ा, स्वास्थ्य विभाग से डॉ.ऋषभ साद एवं पीएस साहू, खाद्य व औषधि विभाग से एडीसी हेमन्त* *श्रीवास्तव एवं औषधि निरीक्षक विनय ठाकुर, आबकारी विभाग से मनोज यादव, इंटिलिजेंस ब्यूरो से अक्षय चैहान, वन विभाग से एसपी बंजारे, उद्योग विभाग से धनलक्ष्मी वैद्य, शिक्षा विभाग से राकेश खापर्डे, महिला एवं बाल विकास विभाग से डॉ.विजयशंकर शर्मा तथा नगर पालिक निगम से हेमन्त श्रीवास उपस्थित रहे। बैठक के दौरान विगत दिसम्बर एवं जनवरी माह में नशामुक्ति के संबंध में चलाये गये।* *जनजागरुकता अभियान एवं चालानी कार्यवाही के संबंध में जानकारी ली गई तथा टास्क फोर्स के समस्त सदस्यों को प्रति बुधवार संयुक्त रूप से नशामुक्ति के सम्बंध में व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक* *जनजागरूकता अभियान चलाने एवं चालानी कार्यवाही किये जाने और पान ठेलों, डेली नीड्स के दुकानों, मेडिकल स्टोर्स इत्यादि पर नशीली पदार्थ एवं दवाओं के अवैध विक्रय पर कड़ी निगरानी रखी जाकर उचित वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। साथ ही पूर्व में दिये गये निर्देश के पालन में इकाई के समस्त मेडिकल स्टोर्स में* *सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ हो यह भी जांचकर ऐसे मेडिकल स्टोर्स जहां अब तक सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ है वहां पर सीसीटीवी कैमरा आवश्यक रूप से लगाये जाने सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। वहीं आगामी बैठक में की गई समस्त कार्यवाही के साथ सभी सदस्यों को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए।*

Leave a Comment