बाड़मेर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चिरडिया में आज वार्षिक उत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह रखा गया

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चिरडिया में आज दिनांक 19-02-2024 को वार्षिक उत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह रखा गया

स्थान गांव चिड़िया बाड़मेर
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चिड़िया में वार्षिक उत्सव पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया हषोल्लास के साथ किया गया
जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में सीबीबीओ समदड़ी श्री की दीपाराम चौधरी वरिष्ठ अतिथि श्री विनोद मोर्य (मितल ग्रुप HPCL प्रबंधक) अध्यक्ष – पीईईओ प्रतिनिधि – श्री गंकरलाल जाखड़ व डी. डी. ओ अधिकारी-गोपालसिंह परिहार ॐ उपाध्यक्ष श्रीधानाराम गोदारा (HPGL सेक्ट्ररी इन्चार्ज) अन्य अतिथि- श्री अर्जुनसिह परबतसिह, गंगासिंह जी 1 का साथ साफा वधना कर स्वागत किया गया।

* कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्री कुम्पाराम परिहार ने बताया कि पुरस्कार – SMC अध्यक्ष-श्री रामाराम चौधरी की तरफ से की गई नहीं सभी के लिये खाने की व्यवस्था- समास समाजसेवी गोरधन कड़वासरा समस्त स्टाफ की तरफ से थी। इस उपलक्ष में चुनराराम सियाग श्रवण धायपान के अ पारसमल गर्ग व अन्य ग्राम ‘वासी मौजुद थे। संस्था प्रधान द्वारा म संस्था प्रधान दारा सभी पधारे हुये महानुभवो का

आभार व्यक्त किया।. मंच संचालन भी डूंगर सिंह जी (शारीरिक शिक्षक) द्वारा किया गया

रिपोर्टर भोलाराम भील रामपुरा

Leave a Comment