मेहंदीपुर बालाजी से अपृह्त नाबालिग बच्चे को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुये सकुशल किया बरामद

*मेहंदीपुर बालाजी से अपृह्त नाबालिग बच्चे को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुये सकुशल किया बरामद*

ब्यूरो चीफ/मनोज खंडेलवाल की रिपोर्ट

राजस्थान के दौसा जिले के मेहंदीपुर थाना क्षेत्र में बगदारी जिला भरतपुर के सौतेले पिता ने अपने गलत मंसूबो में अडचन बनने के चलते हुये योजना बनाकर अपनी पत्नि व सौतेले बेटे को साथ लेकर गाडी से दर्शन कराने के बहाने मेहंदीपुर बालाजी लाया व वहाँ अपने ही दो परिचितों के द्वारा सौतेले बेटे का अपहरण करा दिया व संबंधित थाने में अपहरण की झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी इस पर पुलिस नें तत्परता दिखाते हुये घटना का शीघ्र ही खुलासा किया और कलयुगी आरोपी पिता दिनेश उर्फ धन्ना पुत्र राकेश बेडिया निवासी बगदारी थाना सेवर जिला भरतपुर को गिरफ्तार किया है जिससे मामले को लेकर पूछताछ जारी है

Leave a Comment