ब्यूरो चीफ -मनोज भट्ट
जिला -बस्तर छत्तीसगढ़
मो नं–7415646812
*⚫कर्मचारियों के महंगाई भत्ता के लिए कल जिला व ब्लॉक मुख्यालय में प्रदर्शन कर ज्ञापन___ फेडरेशन*
⬛जगदलपुर:-छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर छत्तीसगढ़ के 33 जिलों तथा 146 विकासखंडों में 23 फरवरी को भोजन अवकाश में दोपहर 1:30 बजे कर्मचारियों द्वारा प्रदर्शन व नारेबाजी कर माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम का ध्यान आकर्षण ज्ञापन जिला कलेक्टर एवं एसडीएम को सौंपा जाएगा ।
*छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संभाग प्रभारी कैलाश चौहान, संभाग अध्यक्ष गजेंद्र श्रीवास्तव तथा जिला संयोजक आर डी तिवारी* ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा द्वारा अपने घोषणा पत्र में कर्मचारियों के लिए प्रमुख वादे *मोदी की गारंटी* लाया गया था।
10 फरवरी को वित्त मंत्री छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी बजट में प्रदेश के कर्मचारियों के लिए एक भी मांग को पूरा करने का प्रावधान बजट में नहीं किए जाने से समस्त कर्मचारी निराश एवं आक्रोशित है।
प्रदेश के कर्मचारी एवं पेंशनरों को केंद्र के सामान देय तिथि से महंगाई भत्ता देने तथा एरियर्स की राशि को जीपीएफ खाते में समायोजित करने, सातवें वेतनमान के एरियर्स की बकाया अंतिम किस्त देने, पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक करने, अनियमित ,संविदा, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी का नियमितीकरण करने आदि मुद्दों को लेकर 23 फरवरी को भोजन अवकाश में दोपहर 1.30 बजे कलेक्ट्रेट चौक जगदलपुर में ध्यानाकर्षण प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर बस्तर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
फेडरेशन के प्रचार मंत्री टार्जन गुप्ता, प्रांत अध्यक्ष दिनेश रायकवार , एम एस भारद्वाज, अजय श्रीवास्तव, नारायण सिंह मौर्य, आनंद कश्यप, भेनेश श्रीवास्तव, रामनाथ कश्यप, अनिल यादव ,बलिराम पुजारी, मोतीलाल वर्मा, सत्य प्रकाश बाघ, रज्जी वर्गीज ,सुशील पांडे, जे आर कोसरिया ,हरीश पाठक, शैलेंद्र तिवारी, देवराज खुटे, राम मरकाम, राकेश दुबे, मनोज कुमार, राकेश तिवारी, दिलीप चौरसिया, पल्लव झा, अंकित गुप्ता आदि सभी संगठन के जिला अध्यक्षों ने *कर्मचारियों के लिए मोदी की गारंटी* को अमल में लाने की मांग करते हुए 23 फरवरी को महंगाई भत्ता के प्रदर्शन ज्ञापन में अधिक से अधिक संख्या में कर्मचारी को उपस्थित होने की अपील की है।